IND vs WI : खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को ब्रेक देने का है प्लान, अजिंक्य रहाणे बनाए जा सकते कप्तान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IND vs WI : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर है। हाल ही में ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया में भारत की कप्तानी करने वाले शर्मा को 209 रन की भारी हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रोहित के अलावा कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट के पहले दिन परिस्थितियों को गलत तरीके से समझने के लिए सवालों के घेरे में आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से ब्रेक दिए जाने का प्लान है। रोहित शर्मा को 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के कुछ हिस्से के लिए आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से करेंगे बात
सूत्रों के अनुसार टीम सेलेक्टर्स चाहते हैं कि रोहित वेस्टइंडीज दौरे के कुछ मैचों में आराम करें। हालांकि इसके रोहित शर्मा से भी बात की जाएगी उसके बाद ही फैसला होगा। इसके साथ ही अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे में कौन सी सीरीज खेलेंगे और कौन सी नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम को दो टेस्ट समेत 8 सीमित ओवरों के मैच खेलने हैं। अब सवाल है यह कि अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं उनकी जगह पर काैन कप्तानी संभालेगा। इसके लिए चर्चा में अजिंक्य रहाणे का नाम है। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। अजिंक्य रहाणे बन सकते हैं कप्तानफिलहाल इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ। बतादें कि क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे इससे पहले टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसके अलावा हाल ही में द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अजिंक्य रहाणे ने 89 और 46 रनों की पारियां खेलीं। इससे पहले आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए उन्हें टेस्ट टीम के लिए सबसे बड़े कप्तानी विकल्प मान जा रहा है।