रोहित शर्मा बने परमानेंट भारतीय टेस्ट कप्तान, रहाणे, पुजारा टेस्ट टीम से हुए बाहर
नई दिल्ली (पीटीआई)। सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रही दो मैचों की सीरीज के लिये शनिवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया। सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी टेस्ट से बाहर कर दिया गया। श्रीलंका का दौरा 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी 20 सीरीज के साथ शुरू होगा और उसके बाद 4 मार्च से पांच दिवसीय मैच होंगे।
कोहली-पंत को टी-20 से ब्रेक
18 सदस्यीय टीम में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार एकमात्र नया चेहरा थे। टी20 सीरीज से पहले चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को ब्रेक देने का फैसला किया, जबकि शार्दुल ठाकुर को पूरी श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया। इस बीच, वाशिंगटन सुदर और केएल राहुल पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए। रविचंद्रन अश्विन अपनी फिटनेस के अधीन उपलब्ध रहेंगे, जबकि अक्षर पटेल अभी भी ठीक हो रहे हैं और उनके दूसरे टेस्ट के लिए फिट होने की उम्मीद है।
पुजारा-रहाणे से रणजी खेलने को कहा गया
चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "चयन समिति ने रहाणे और पुजारा पर काफी विचार किया। हमने उनसे कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ उन पर विचार नहीं करेंगे, लेकिन उनके लिए दरवाजे खुले हैं। हमने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा।"
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), रवि जडेजा, जयंत ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार। भारत टी20 टीम
रोहित शर्मा (सी), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वीसी), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान