कोहली के बिना टी-20 में 9 में से 8 मैच जीती है टीम इंडिया
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। विंडीज के खिलाफ भारत ने पहले 2-0 से टेस्ट और 3-1 से वनडे में सीरीज जीती है। अब विंडीज के खिलाफ भारत का सामना टी-20 में होगा। इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई। रोहित का टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी रिकॉर्ड काफी बेहतर है। और आपको बता दें कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में एक मैच को छोड़ सभी जीती है।
एशिया कप 2018 में भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी का हर कोई फैन है। रोहित को कप्तानी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिलता मगर जब-जब उन्होंने टीम की कमान संभाली खुद का अव्वल साबित किया है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली की तुलना में रोहित ने बतौर कप्तान बहुत कम मैच खेले हैं मगर जितने भी मैचों में उन्होंने कप्तानी की वह कोहली से बेहतर ही साबित हुए। इस बात का सबूत है उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित ने वनडे मैचों में कुल आठ बार कप्तानी की जिसमें एक मैच वो हार गए थे वहीं बाकी 7 मैच उन्होंने अपने नाम किए। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित को 9 मैचों में कप्तानी का मौका मिला जिसमें एक में हारे और 8 जीते हैं।