भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही। इस सीरीज में भारत विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी और टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। आइए जानें रोहित का टी-20 में कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। विंडीज के खिलाफ भारत ने पहले 2-0 से टेस्ट और 3-1 से वनडे में सीरीज जीती है। अब विंडीज के खिलाफ भारत का सामना टी-20 में होगा। इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई। रोहित का टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी रिकॉर्ड काफी बेहतर है। और आपको बता दें कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में एक मैच को छोड़ सभी जीती है।रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड सबसे बेहतर
एशिया कप 2018 में भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी का हर कोई फैन है। रोहित को कप्तानी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिलता मगर जब-जब उन्होंने टीम की कमान संभाली खुद का अव्वल साबित किया है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली की तुलना में रोहित ने बतौर कप्तान बहुत कम मैच खेले हैं मगर जितने भी मैचों में उन्होंने कप्तानी की वह कोहली से बेहतर ही साबित हुए। इस बात का सबूत है उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित ने वनडे मैचों में कुल आठ बार कप्तानी की जिसमें एक मैच वो हार गए थे वहीं बाकी 7 मैच उन्होंने अपने नाम किए। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित को 9 मैचों में कप्तानी का मौका मिला जिसमें एक में हारे और 8 जीते हैं। बल्लेबाजी में भी किसी से कम नहींबतौर कप्तान रोहित बहुत अच्छे हैं साथ ही बल्लेबाजी में भी उनका कोई जवाब नहीं। रोहित इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है टी-20 सीरीज में रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित ने 84 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 32.59 की औसत से 2086 रन दर्ज हैं। इसमें तीन शतक 15 अर्धशतक शामिल हैं।आज ही खेला गया था वो क्रिकेट मैच, जब पाकिस्तान से जानबूझकर हारा था भारतआउट होकर वापस जाते रोहित को कोहली ने बुलाया वापस, दोबारा करवाई बैटिंग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari