सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा के लगी चोट
एडिलेड (पीटीआई)। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान रोहित के बांह में चोट लगी लेकिन यह गंभीर नहीं है। रोहित जब प्रैक्टिस कर रहे थे तब टीम के थ्रोडाउन एक्सपर्ट एस रघु ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी जो उनके दाहिने हाथ में लगी। चोटिल हाथ पर आइस पैक लगाने और कुछ देर आराम करने के बाद रोहित ने फिर से ट्रेनिंग शुरू की। टीम के सूत्रों ने कहा कि कप्तान फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्हें गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना चाहिए। चोट लगने के बाद जब रोहित एक आइस बॉक्स पर बैठकर ट्रेनिंग सेशन को दूर से देख रहे थे तो वह काफी दर्द में दिख रहे थे। वहीं मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन काफी देर तक उनसे बात करते दिखे। रोहित ने कुछ समय बाद अपना प्रैक्टिस फिर से शुरू किया।
पुल शॉट पर खतरा ज्यादा
रोहित को पुल शॉट का काफी शौक है जिससे उन्हें काफी रन मिले हैं लेकिन उन्होंने कई बार शॉट खेलते हुए विकेट भी गंवाए हैं। इस टूर्नामेंट में भी, रोहित जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुल-शॉट खेलते हुए आउट हो गए। रोहित ने 2021 की इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी इसी तरह की गलती की थी। यह एक हाई रिस्क वाला शॉट है। भारत गुरुवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड बुधवार को सिडनी में पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।