एक समय सेलेक्‍टर्स द्वारा नजरअंदाज किये गये ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा ने आज ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे शायद ही कोई तोड़ सके. कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग करते हुये 264 रन बना डाले.

और बन गया रिकॉर्ड
IPL जैसे टूर्नामेंटों में अपनी धुआंधार बैटिंग से विरोधियों को धूल चटाने वाले रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैच में नया रिकॉर्ड बनाकर इंडियन क्रिकेट को गौरवान्वित कर दिया है. मैच के शुरुआत में ओपनर बैट्समैन के रूप में आये रोहित ने पूरे 50 ओवर खेलकर अपने टैलेंट का नजराना पेश कर दिया. हालांकि 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर वह आउट हो गये. आपको बताते चलें कि वनडे मैचों में डबल सेंचुरी अब तक सिर्फ तीन बैट्समैनों ने बनाई है, और वे तीनों ही इंडियन है. यह कारनामा सबसे पहले सचिन ने किया था, जब उन्होंने 200 रन बनाये थे. इसके बाद तूफानी बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था. हालांकि आज 264 रन बनाकर रोहित ने वीरू को पछ़ाड दिया.

दोबारा बनाई डबल सेंचुरी

आपको बताते चलें कि पूरी दुनिया में रोहित शर्मा ही ऐसे एकमात्र बैट्समैन हैं, जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया है. इससे पहले 2009 में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाये थे. कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोहित ने 151 बॉल्स पर डबल सेंचुरी पूरी की. हालांकि अपनी 264 रनो की पारी के दौरान रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े.
विराट ने मारी हॉफसेंचुरी
कैप्टन विराट कोहली ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन एक गलती ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. विराट ने 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. आउट होने से पहले उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 202 रनों की साझेदारी निभाई. फिलहाल इंडिया ने 50 ओवर खेलकर 404 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसमें आजिंक्य रहाणे ने (28), रायडू ने (8), रैना (11) और उथप्पा ने (16) रनों का योगदान दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari