Rafa Nadal and Roger Federer stayed on track for a mouth-watering showdown in the BNP Paribas Open quarter-finals after they both advanced to the last 16 on Monday.


स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपेन में मेन सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और अगर यह दोनों दिग्गज अपना अगला मुकाबला भी जीत लेते हैं तो दर्शकों को इन दोनों के बीच हाई वोल्टेज क्वार्टर फाइनल देखने को मिल सकता है. नडाल को मिला वॉकओवर चोट से उबरने के बाद पहला हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट खेल रहे नडाल को सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना के लियोनार्डो मायेर से भिडऩा था, लेकिन पीठ में तकलीफ के कारण मायेर मैच में नहीं उतर सके. इस तरह 2 बार के चैंपियन नडाल को वॉकओवर मिल गया और उन्होंने अगले दौर में प्रवेश किया. प्री क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला लातविया के अर्नेस्ट गुलबिस से होगा, जिन्होंने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 5-7, 6-3, 6-4 से हराया. 61 मिनट में जीते फेडरर
दूसरी ओर, यहां 4 बार खिताब जीतने वाले फेडरर ने क्रोएशिया के इवान डोडिग को सिर्फ 61 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से पराजित किया. प्री क्वार्टर फाइनल में फेडरर को हमवतन स्टानिस्लास वावरिंका से भिडऩा है. वावरिंका ने तीसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के लेटिन हेविट को 6-4, 7-5 से मात दी.

Posted By: Garima Shukla