नेवी चीफ के पद को लेकर कई दिनों से चले आ रहे विचार- विमर्श के बाद आखिर कार सिनियारटी को साइड करते हुए सरकार ने एडमिरल आर के धोवन का नए नेवी चीफ के तौर पर चयन किया है.


सिनियारटी को किया साइडसरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए एडमिरल रॉबिन धोवन को नेवी चीफ बनाने की घोषणा कर दी है. सरकार ने नेवी के मोस्ट सिनियर वाइस एडमिरल शेखन सिन्हा को साइड करते हुए धोवन को नए चीफ के रूप चुना है. इससे पहले सूत्रों के मुताबिक मामले पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय को करना था जो रक्षा मंत्रालय की ओर से भेजे गए नामों के पैनल से चयन कर मुहर लगाएगा. रक्षा मंत्रालय ने धोवन के नाम की सिफारिश की थी. गत 26 फरवरी को सिंधुरत्न हादसे के बाद नौसेनाध्यक्ष पद से एडमिरल डीके जोशी के इस्तीफे के बाद से धोवन ही कार्यवाहक नौसेना प्रमुख भी हैं.सिनियर मोस्ट ऑफिसर


वहीं धोवन के नाम पर मुहर लगने के बाद सरकार ने वरिष्ठता में क्रम में उनसे आगे वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा के दावे को दरकिनार किया है. वर्तमान में नौसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख सिन्हा सिनियर मोस्ट वाइस एडमिरल हैं. माना जा रहा है कि बीते कुछ महीनों के दौरान उनकी कमान में हुए सिंधुरक्षक व सिंधुरत्न जैसे पनडुब्बी हादसों के मद्देनजर उनकी वरिष्ठता को दरकिनार किया गया है.जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तिफा

इन दो पनडुब्बी दुर्घटनाओं में नौसेना को अपने पांच अधिकारियों समेत 20 नौसैनिक गंवाने पड़े. एडमिरल जोशी ने भी पनडुब्बी दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ही इस्तीफा दिया था. नए नौसेना प्रमुख के चयन के लिए बीते कई हफ्तों से कवायद चल रही थी. इसी क्रम में वाइस एडमिरल सिन्हा और धोवन समेत पांच वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर विचार के बाद रक्षा मंत्रालय ने फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी थी. प्रधानमंत्री की मुहर लगते ही राष्ट्रपति से परामर्श के बाद नए नौसेनाध्यक्ष के नाम का एलान किया.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma