कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल गांधी के जीजा व कांग्रेस पार्टी की जनरल सेक्रेटरी के पति राॅबर्ट वाड्रा इन दिनों लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में है। हाल ही में मुरादाबाद जिले में उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के पोस्टर लगाए गए हैं।


कानपुर। देश व विदेश में बेनामी संपत्ति को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल गांधी के जीजा व कांग्रेस पार्टी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वह राजनीति में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में उनके स्वागत में पोस्टर भी लगाए गए हैं। यह पोस्टर युवक कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं। इन पोस्टर में लिखा गया है, 'रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। सोशल मीडिया तक चर्चा में बने हैं पोस्टर
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राॅबर्ट वाड्रा के ये पोस्टर आम आदमी से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में बने हैं। हालांकि राॅबर्ट वाड्रा के लोकसभा चुनाव  लड़ने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी कोई बयान नहीं जारी किया है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा इस महीने लंदन में बेनामी प्रापर्टी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने तीन बार पेश हुए। वाड्रा के खिलाफ ईडी का मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन के आरोप से जुड़ा है।रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीसरी बार ईडी के सामने हुए पेश, होगी पूछताछराॅबर्ट वाड्रा का फेसबुक पर छलका दर्द, मनी लॉन्ड्रिंग केस में तीन दिन की पूछताछ के बाद किया ये पोस्ट

Posted By: Shweta Mishra