भाजपा सांसद Kangana Ranaut पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, बोले- संसद में जाने लायक नहीं हैं कंगना!
एजेंसी (हैदराबाद)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल बीते दिनों कंगना ने किसान आंदोलनको लेकर एक बयान दिया था। जिसको लेकर वाड्रा ने उन पर हमला बोला है। इसके साथ ही रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि एक महिला होने के नाते मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन कंगना पढ़ी लिखी नहीं है और वह लोगों के बारे नहीं सोचती हैं, वो शायद सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। वाड्रा ने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो संसद में जाने के लायक हैं।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सभी दल एक साथ सामने आएं-वाड्रा
राबर्ड वाड्रा ने कहा कि, मेरी अपील है कि पूरा देश एक साथ आगे आए और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर आगे बढ़े। वाड्रा ने कहा कि कंगना को महिलाओं के बारे में भी सोचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस मामले पर बोलने के लिए एक साथ आगे आना चाहिए।
किसान आंदोलन पर क्या कहा था कंगना ने
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद है। सांसद ने सोमवार को एक इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट कर कहा था कि निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। हालांकि देश में मजबूत नेतृत्व की वजह से ऐसा नहीं हुआ। इसके साथ ही कंगना ने आरोप लगाया कि किसानों के आंदोलन के वक्त, लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे। कंगना ने किसान आंदोलन के पीछे चीन और अमेरिका के शामिल होने का भी आरोप लगाया था। कंगना के इस कमेंट के बाद से ही विपक्ष कंगना पर हमलावर हो गया और उनपर पर जमकर निशाना साध रहा है।