लालू यादव के बयान से हलचल, एक ओर जदयू संग चुनाव की तैयारी तो दूसरी ओर मांझी की तारीफ
मांझी अच्छे और बुद्धिमान इंसान
राजनीति दुनिया कब कौन कहां पहुंच जाये या फिर किसके फेवर में हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है. बिहार की राजनीति में भी इन दिनों यही सामने आ रहा है. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान में जीतनराम मांझी की तारीफ कुछ समझ नहीं आ रही है. जी हां दिल्ली से लौटने के बाद जब लालू यादव से बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'जीतन राम मांझी अच्छे और बुद्धिमान इंसान हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, यह मैने कोई पहली बार नहीं कहा है.'मैंने पहले भी उनका समर्थन किया है.'
चुनाव लड़ने की प्लानिंग भी कर रहे
गौरतलब है कि विधानसभा में नीतीश कुमार के बहुमत साबित करने के ठीक दो दिन बाद लालू प्रसाद ने यह बयान दिया है. जब कि चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जनता दल यूनाइटेड के साथ्ा होना चाहते हैं. वह उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ने की प्लानिंग भी कर रहे हैं. ऐसे में लालू का जीतनराम मांझी की तारीफ करना लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है. वहीं इससे पहले आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी मांझी की तारीफ की थी. उन्होंने तो जीतनराम मांझी के पक्ष में सुझाव दिया था कि जेडीयू को उन्हें वापस बुला लेना चाहिए.