मीट बैन को लेकर देशभर में विवाद चल रहा है और रोज कोई ना कोई नया मामला सामने आ रहा है। इसी बारे में अब निशाने पर हैं ऋषि कपूर जिन्‍होंने ट्विटर पर कहा है कि धार्मिक विचार घर की चारहदिवारी के भीतर ही रहें दूसरों पर थोपे ना जायें।

फिल्मी सितारों की कड़ी में नया नाम हैं ऋषि
मीट बैन को लेकर हुए ट्वीटस और विवादों की कड़ी में ऋषि कपूर पहला या इकलौता नाम नहीं हैं उनके अलावा भी कई सितारे इस मामले में अपनी राय के चलते विवादों में आ चुके हैं। जिनमें ताजा तरीन मामला सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा का है, जो ना सिर्फ इस मामले पर बोलीं बल्कि एक दूसरे केसर्पोट में लामबंद भी हुईं।
क्या था ऋषि का ट्वीट

My take on bans!Practise your religion within the four walls of your house.Stop imposing your beliefs and wants on others. Live and let live

— rishi kapoor (@chintskap) September 10, 2015


मीट बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषि ने ट्वीट किया कि इस बारे में उनका मानना है कि लोगों को अपने धर्मिक विचारों या आस्थाओं को अपने घर के भीतर ही रखना चाहिए। अपने विचार दूसरों पर थोपने नहीं चाहिएं। इसके बाद से हंगामा मच गया है और ट्वीटर पर उनके खिलाफ कमेंट की बाढ़ जैसी आ गयी है और कुछ ने तो उन्हें हिंदू ही मानने पर शक जाहिर कर दिया है।

There's a perception that I am anti Hindu.Sad.I am a"Proud"two time a day praying Hindu.But I respect other faiths too.I just say the truth!

— rishi kapoor (@chintskap) September 13, 2015 

What I do,eat,drink or pray is none of your business. https://t.co/etZKfiLc0m

— rishi kapoor (@chintskap) September 13, 2015 

Thank you! https://t.co/RstMJcRLgJ

— rishi kapoor (@chintskap) September 13, 2015
कायम है अपनी बात पर
हालाकि इस मामले पर लोगों ने ऋषि कपूर के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और उल्टे सीधे कमेंट किए हैं लेकिन फिर भी ये वेटेनर एक्टर अपनी बात पर ना सिर्फ कायम है बल्कि उन सारी बातों पर अपने शांत रिएक्शन भी देरहा है जैसे अपेन को हिंदू ना मानने वालों से उन्होंने कहा कि वे दो टाइम पूजा करने वाले और हिंदू होने पर गर्व करने वाले शख्स हैं पर वो क्या खायेंगे और पहनेंगे इस पर फैसला दूसरे नहीं करेंगे।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Posted By: Molly Seth