Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड में दुख की लहर, लगातार दो झटकों से बिखर गईं सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दर्द
मुंबई (एएनआई)। Rishi Kapoor Death: 2020 के अप्रैल माह के ये आखिरी बुधवार और गुरूवार शायद बॉलीवुड के जहन में एक दर्द बन कर हमेशा ताजा रहेंगे। इन दो दिनों में हिंदी फिल्म उद्योग ने अपने दो सबसे चहीते और वर्सेटाइल सितारों को खो दिया। जब पूरा देश लॉकडाउन में था और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा था तब अचानक इन हादसों ने सबको हिला दिया। कल 29 अप्रैल को आज के दौर के शानदार अभिनेता इरफान पठान के निधन के बाद आज 30 अप्रैल को वेटेनर एक्टर ऋषि कपूर की डेथ ने सबको स्तब्ध कर दिया है। सबसे पहले ट्वीटर पर इस खबर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो चला गया और उसके जाने से मैं बिखर गया। वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनकी मौत को फिल्मों में एक एरा का अंत बताया।
T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !
Heartbroken ... Rest In Peace ... my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth)ईना मीना डीका, और बोल राधा बोल जैसी फिल्मों में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस जूही चावला ने भी ऋषि कपूर की मृत्यु पर दुख प्रकट किया। अस्पताल में ऋषि के साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे।
No no no no .... this is not happening ...!! This is sad ............... ... very very very very very sad...!!! 🙈.... I'm shocked beyond words .....!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!— Juhi Chawla (@iam_juhi)लगभग एक साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। फरवरी में, ऋषि अपने खराब स्वास्थ्य के चलते दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें पहले दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे एक फेमिली फंक्शन में शामिल होने गए थे। उस समय, कपूर ने कहा था कि वह एक संक्रमण से पीडि़त थे। मुंबई लौटने के बाद, उन्हें फिर से वायरल बुखार के चलते एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, मगर बुधवार को वह फिर से अस्पातल में भर्ती हुए और गुरुवार सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।