ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई किया जाएगा शिफ्ट
नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां उनका घुटने और टखने का इलाज होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो, "ऋषभ को उनकी लिगामेंट चोटों के उपचार के लिए मुंबई में शिफ्ट किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा। पंत का इलाज अब बीसीसीआई द्वारा लिस्टेड डॉक्टर आर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में किया जाना है। अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है, तो ब्रिटेन या अमेरिका में ऑपरेशन होगा।
बीसीसीआई करा रहा है इलाज
एक्सीडेंट के चलते पंत के माथे पर चोट आई है, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में भी इंजरी हुई है। हालांकि, एक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई क्रिकेटर होने के नाते, उनका इलाज करने की जिम्मेदारी बोर्ड की होती है। फिलहाल पंत के घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि सूजन ज्यादा थी।