भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को लेकर काफी बातें हो रही हैं। सीमित ओवर क्रिकेट में पंत की बैटिंग काफी खराब रही है। ऐसे में उनके करियर पर असर न पड़े इसके लिए दिग्‍गज खिलाड़ी ने उन्‍हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाने को कहा है ताकि वह रिफ्रेश होकर लौटे।

मुंबई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने विकेटकीपर ऋषभ पंत पर अपने रास्ते में आने वाले अवसरों का उपयोग नहीं करने और भारतीय सीमित ओवरों की टीमों में एक स्थायी जगह पक्की करने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने युवा विकेटकीपर को संभालने के तरीके के लिए टीम प्रबंधन की भी आलोचना की है। पंत को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में लाए जाने के कारण हाल के दिनों में अंतिम प्‍लेइंग इलेवन में अपनी जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा था।

टी-20 इंटरनेशनल में खराब है रिकॉर्ड
टी20 फॉर्मेट में पंत के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि वह अवसरों को भुनाने में विफल रहे हैं। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी पिछली 10 पारियों में, दिल्ली के बल्लेबाज ने केवल एक बार 40 रन, 30 बार एक बार, 20 या उससे अधिक बार दो बार, और तीन बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतर है, अपनी पिछली 10 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं और यही श्रीकांत के लिए बहुत निराशाजनक रहा है, जिन्हें लगता है कि पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से ब्रेक देने और घरेलू सर्किट में वापस भेजने का समय आ गया है ताकि वह अपने खेल को फिर से स्थापित कर सकें।

टीम मैनेजमेंट की भी है गलती
श्रीकांत ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने पंत को ठीक से नहीं संभाला है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल चीकी चीका पर एक पोस्ट में कहा, "हां, ऋषभ पंत मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। मैं बहुत निराश हूं1 श्रीकांत ने पंत को सुझाव दिया। अपने खेल को फिर से शुरू करने की जरूरत है। बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि पंत रन नहीं बना रहा है, इसलिए यह आग में घी डालेगा। वह खुद पर दबाव बनाने जा रहा है। उसे खुद को फिर से बदलने की जरूरत है। उसे कुछ सही करना होगा। वह हर बार अपना विकेट फेंक रहा है, जिसमें बदलाव करना होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari