10 साल मैच खेलकर धोनी जो न कर पाए, रिषभ पंत ने एक साल में कर दिया
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट एडीलेड में खेला गया। यह मैच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए काफी यादगार बन गया। पंत ने इस टेस्ट की दोनो पारियों में मिलाकर कुल 11 कैच लपके। इसी के साथ वह किसी एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। इससे पहले यह रिकाॅर्ड रिद्घिमान साहा के नाम था। साहा ने इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 10 कैच पकड़े थे। एक मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपरों की इस लिस्ट में एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने करीब 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 90 मैच खेलकर 256 कैच अपने नाम किए। मगर किसी एक मैच में माही ने सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं, वो मैच 2014 में खेला गया था। तब धोनी ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 कैच पकड़े थे। मगर अब युवा भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने धोनी का पछाड़ दिया है। पंत सिर्फ किसी एक टेस्ट ही नहीं, कंगारुओं के खिलाफ भी सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए।
जानें कितने भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए 1000 टेस्ट रन, कोहली पहुंचे सबसे तेज130 साल में ऐसे कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ, जैसे भारत के खिलाफ शाॅन मार्श हुए