मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कहेंगे फर्डिनेंड
अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होने के बाद फर्डिनेंड ने क्लब छोड़ने का फ़ैसला किया है. 35 साल के फर्डिनेंड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 454 मैच खेले और इस दौरान आठ गोल किए.फर्डिनेंड ने कहा, "12 सालों के शानदार सफ़र के बाद मैंने फ़ैसला किया कि मेरे लिए क्लब को छोड़ने का यह उपयुक्त समय है."बीबीसी स्पोर्ट के मुताबिक़ फर्डिनेंड अभी और खेलना चाहते हैं लेकिन उनके अगले क्लब के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.माना जा रहा है कि यूनाइटेड ने फर्डिनेंड की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 'क्लब लीजेंड' के रूप में जुड़े रहने का प्रस्ताव दिया है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस तरह की पेशकश को स्वीकार किया है.अनुबंधफर्डिनेंड साल 2002 में लीड्स छोड़कर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे. तब उन्होंने तीन करोड़ पौंड का अनुबंध किया था जो कि उस समय ब्रिटिश रिकॉर्ड था.
"मैं ख़ुद को फिट और स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ. नई चुनौतियों का सामना करने और भविष्य के लिए तैयार हूँ"-रियो फर्डिनेंड
उन्होंने यूनाइटेड के लिए अपना पहला मैच अगस्त 2002 में हंगरी के क्लब ज़ैलगर्सजै़ग के ख़िलाफ़ चैंपियंस लीग में खेला था. गत रविवार को ईपीएल सत्र के अंतिम दिन उन्होंने साउथम्पटन में ओल्ड ट्रैफर्ड क्लब के ख़िलाफ़ यूनाइटेड के लिए अपना आख़िरी मैच खेला जो 1-1 से बराबरी पर छूटा था.फर्डिनेंड के 12 सालों के सफ़र में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने छह लीग ख़िताब, दो लीग लीग कप और एक चैंपियन लीग ख़िताब और एक क्लब वर्ल्ड कप जीता.अपनी वेबसाइट पर फर्डिनेंड ने लिखा, "मैं पिछले कुछ महीनों से भविष्य के बारे में सोच रहा था."अविश्वसनीय सफ़रउन्होंने कहा, "परिस्थितियों ने मुझे मनचाहे ढ़ंग से विदा की इजाज़त नहीं दी लेकिन मैं इस मौके पर अपने टीम साथियों, स्टॉफ़, क्लब और अपने प्रशंसकों का 12 वर्षों के अविश्वसनीय सफ़र के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ."दिग्गज डिफेंडर ने कहा, "मैं ट्रॉफी जीतने वाले उन लम्हों को भूल नहीं पाऊंगा जिसका सपना मैं अपने बचपन से देखा करता था. वे सपने इस महान क्लब में सच हुए."फर्डिनेंड कहा, "मैं ख़ुद को फिट और स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ. नई चुनौतियों का सामना करने और भविष्य के लिए तैयार हूँ."मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने ट्वीट किया, "मैनचेस्टर यूनाइटेड फ़ुटबॉल क्लब रियो फर्डिनेंड को उनके व्यापक और विशिष्ट योगदान के लिए शुक्रिया देना चाहता है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं."