बॉलीवुड में जबरदस्त एक्शन हीरो की इमेज में एंट्री करने की चाह रखने वाले वेटरन एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग डेन्जोंगपा जॉन अब्राहम को अपना रोल मॉडल मानते हैं और खुद को डेवलप करना चाहते हैं उन्हीं के नक्श-ओ-कदम पर चलकर। इस बारे में क्या प्लानिंग है उनकी आइए जानें।


मुंबई (मिड-डे)। स्टार किड्स के डेब्यू मेले में एक और नई एंट्री होने जा रही है और वो एंट्री है वेटरन एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग की। रिन्जिंग पहले से ही खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर प्रेजेंट करने का डिसीजन ले चुके हैं। इसके लिए वो एक्टर जॉन अब्राहम को अपना मेंटोर भी मानते हैं और अपनी पहली फिल्म स्कॉड की तैयारी के लिए उनके फुट-स्टेप्स को फॉलो करना चाहते हैं। 'वह बहुत ही डिसिप्लिन्ड हैं'


डायरेक्टर नीलेश सहाय की मूवी स्कॉड से डेब्यू करने वाले रिन्जिंग अपनी तैयारी को लेकर कहते हैं, 'जब मैं जॉन सर से ऑफिस में मिला, तो उन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए खूब मोटिवेट किया। उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि मैं उनकी तरह हाइट और साइज को डेवलप करूं। वह बहुत ही डिसिप्लिन्ड हैं और उनकी यही क्वालिटी उन्हें आज इस मुकाम तक लेकर आई है। इसीलिए मैं उनको अपना मेंटोर मानता हूं।' बहुत इंस्पायर्ड हैं जॉन से

इसके आगे वह कहते हैं, 'वह जब भी एक्शन सीक्वेंस के लिए आते हैं, तो हमेशा अपना 200 परसेंट देते हैं और मुझे उसी से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने हाल ही में मेरी मूवी के कुछ शॉट्स देखे, जो उन्हें बहुत पसंद आए। मेरे लिए उनके जैसे एक्शन स्टार का एनकरेज करना बहुत बड़ी बात है।' बिग स्केल पर बनने वाली फिल्म है येवहीं मूवी के डायरेक्टर नीलेश बताते हैं, 'ये बिग स्केल पर बनने वाली एक एक्शन फिल्म है। हमने हाल ही में इसका क्लाइमेक्स शूट किया है, जिसमें हमने 400 स्टंटमेन की हेल्प ली है। फिलहाल रिन्जिंग एक्शन हीरो के तौर पर एक परफेक्ट पर्सनालिटी हैं। मूवी में उनका हर एक शॉट बेहतरीन रहा है।' sonil.dedhia@mid-day.com

Posted By: Vandana Sharma