नोएडा बेस्‍ड रिंगिंग बेल्‍स कंपनी अब अपने ग्राहकों को स्‍मार्टफोन बुकिंग का पैसा वापस करने जा रही है। जिन लोगों ने शुरुआत में फ्रीडम 251 को बुक कराते समय ऑनलाइन पेमेंट की थी उन्‍हें पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

30,000 लोगों ने किया था बुक
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाकर चर्चा में आई रिंगिग बेल्स कंपनी ने अपने फ्रीडम 251 हैंडसेट की ऑनलाइन बुकिंग की थी। हालांकि बुकिंग वाले दिन वेबसाइट क्रैश हो जाने से ज्यादा लोग इसे बुक नहीं करा सके। लेकिन कंपनी ने पहले 30,000 ऑर्डर का पेमेंट ले लिया था। रिंगिग बेल्स के एमडी मोहित गोयल ने बताया कि, जिन 30 हजार कस्टमर से पैसा लिया गया है उन्हें जल्द से ज्ल्द वापस कर दिया जाएगा। और कंपनी अब 'कैश ऑन डिलीवरी' पर ही प्रोड्क्ट बेचेगी।
25 लाख कस्टमर्स को मौका
कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर ये जानकारी दी है। कंपनी के फेसबुक पेज पर लिखा गया है, रिंगिंग बेल्स ने पहले 25 लाख कस्टमर्स को कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन देने का फैसला किया है। ये ऑफर उन 25 लाख कस्टमर्स को दिया जाएगा जिन्होंने सबसे पहले फोन की बुकिंग की है। यानी कि अब कस्टमर को फोन डिलीवर होने के बाद ही पैसे देने होंगे। गौरतलब हो कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद से ही काफी चर्चा में है। सबसे ज्यादा बहस इसकी कम कीमत को लेकर है। लोगों का कहना है कि फोन की लागत ही जब कम से कम 2500 रुपए पड़ेगी तो 251 रुपए में कंपनी भला फोन कैसे दे सकती है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari