जानकारी है कि रिको Ricoh इंडिया ने अब भारत में अपना लेटेस्ट 360 डिग्री फोटो को कवर करने वाला कैमरा लॉन्च कर दिया है। इसको नाम दिया गया है थेटा Theta S। वहीं इस कैमरे की कीमत 39995 रुपये बताई गई है। फिलहाल कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसकी प्री-बुकिंग 7199 रुपये में कर रही है। बुकिंग के बाद यूजर्स इसकी डिलिवरी दिसंबर में करेंगे।

ऐसी होगी खासियत
इसपर आपको डुअल 1/2.3 इंच का 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसके साथ सेंसर्स पर अपरचर f/2.0 के साथ वाइड एंगल फिश आई लेंसेस मिलेंगे। इसके अलावा इस कैमरे से आप फुल HD वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं। कैमरे पर LED लाइट स्विच भी दिया गया है और साथ में मिल रहा है 360 डिग्री व्यू।
ऐसे होंगे और फीचर्स रिको थेटा S 360 डिग्री कैमरे के
कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए इस स्टाइलिश कैमरे का साइज सिर्फ किसी AC के रिमोट के बराबर है। इसके साथ ही ये कैमरा काफी लाइट वेट भी है। अब बात वजन की निकली है तो इसका वजन सिर्फ 125 ग्राम बताया है। कैमरे की बॉडी को रबर कोटिंग दी गई है। इस कोटिंग के कारण यूजर्स के हाथ में इसकी ग्रिप बेहतर होती है। इसके फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग पर यूजर 25 मिनट तक लगातार शूटिंग कर सकते हैं।

दिया गया है सिंगल शटर बटन भी
कैमरे में सिंगल शटर बटन भी दिया गया है। कैमरा के ऑन होने के साथ इसका LED इंडिकेट करने लगता है। इसमें पावर बटन के साथ वाई-फाई और शूटिंग मोड का भी अलग से अपना स्विच दिया गया है। इन सबके बाद इसके टॉप पर माइक्रोफोन और स्पीकर भी मौजूद है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma