जिनका निभाया फिल्म में किरदार, उनका भी विल स्मिथ के थप्पड़ पर आया रिएक्शन
वाशिंगटन(एएनआई)। अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ ने एंकर, अभिनेता क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद अब फिल्म में निभाय गए असली किरदार टेनिस कोच रिचर्ड विलियम्स ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होनें कहा कि वह हिंसा में विश्वास नहीं करते जब तक कि "यह आत्मरक्षा के लिए न हो।" एक रिपोर्ट के अनुसार, टेनिस स्टार वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स के पिता रिचर्ड ने अपने बेटे चावोइता लेसेन के माध्यम से एनबीसी न्यूज से रविवार रात को ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ के थप्पड़ पर रिएक्शन किया। उन्होंने कहा, "जो हुआ उसके बारे में हम सभी विवरण नहीं जानते हैं। लेकिन हम किसी और को मारने की इजाजत नहीं देते जब तक कि यह आत्मरक्षा के लिए न हो।"वह मेरी वजह से स्टेज पर आए
रॉक ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर पेश करते हुए स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजे सिर का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद विल स्मिथ ने उन्हें स्टेज में जाकर थप्पड़ मार दिया था। जिसपर पर रॉक ने कहा की वह मेरी वजह से स्टेज पर आए थे। जिसके बाद वह अपनी सिट पर आए और चिल्लाए , "मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से बाहर रखो!"। इस घटना के कुछ मिनट बाद, स्मिथ को फिल्म 'किंग रिचर्ड' में वीनस और सेरेना विलियम्स के पिता रिचर्ड की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।