गास्क्वेट और जोकोविक भिड़ेंगे विंबलडन के सेमीफाइनल में
विंबलडन 2015 के दूसरे सेमीफाइनल में सर्बिया के शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविक का मुकाबला फ्रांस के रिचर्ड गासक्वेट से होगा, जिन्होंने दिन के अंतिम क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैंपियन चौथी वरीयता प्राप्त स्टान वावरिंका को मैराथन मुकाबले में 6-4, 4-6, 3-6, 6-4, 11-9 से हराया। यह मैच 3 घंटे, 27 मिनट तक चला। 21वीं वरीयता प्राप्त गासक्वेट दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वह पहली बार 2007 में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे थे। गासक्वेट ने अपने ध्माचकेदार खेल से वावरिंका का पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। इस स्विस खिलाड़ी ने अंतिम आठ तक कोई भी सेट नहीं गंवाया था।
वहीं जोकोविक ने क्रोएशिया के नौवीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया। जोकोविक ने क्रोट खिलाड़ी के खिलाफ कभी मुकाबला नहीं गंवाया है और उनका यह अजेय रिकॉर्ड यूएस ओपन चैंपियन के खिलाफ कभी खतरे में नहीं दिखा, जो उनके ग्र्राउंडस्ट्रोक पर सहज महसूस नहीं कर रहे थे। जोकोविक की विंबलडन में यह 50वीं जीत है और वह 27वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले हुए एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर अपने आठवें खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए बुधवार को यहां फ्रांस के जाइल्स सिमोन को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। अब उनका मुकाबला एक अन्य पूर्व चैंपियन एंडी मरे से होगा।
Hindi News from Sports News Desk