लॉकडाउन में ऋचा चढ्ढा उगा रही हैं सब्जियां
मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का बॉलिवुड करियर ना सिर्फ शानदार बल्कि खासा कामयाब भी रहा है। डेब्यु के बाद से ही वे लगातार फिल्मों में बिजी रही हैं। साथ ही वो वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में भी काफी पसंद की जाती रही हैं। जाहिर है कि उन्हें काफी समय से इतना खाली समय नहीं मिला जितना अब लॉकडाउन के दौरान मिला है। इस टाइम का वो बेहद खास इस्तेमाल कर रही हैं उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से अपने लिए एक कॉम्पैक्ट किचन गार्डन बनाया है, जहां वह ऑरगेनिक वेजीस उगाती हैं। जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है, वे इसमें और अधिक रुचि के साथ बागवानी कर रही हैं। ऋचा ने अपने फैंस को भी ऐसा ही कुछ करने की सलाह दी है।
तनाव से मिलती है आजादीऋचा का कहना है कि अपने इस शौक की मदद से वह इस तनावपूर्ण समय पर ऐसा महसूस करती है जैसे बागवानी करने से उन्हें रिलैक्स करने की थेरिपी मिल गई हो। ऋचा का कहना है कि वे एक सर्टिफाइड हिप्पी हैं और उन्हें प्रकृति से प्यार है। वे हमेशा बागवानी के बारे में ज्यादा जानने में इंट्रेस्ट रखती थीं, और अब जब वे लॉकडाउन में हैं और माली आसपास नहीं हैं, तो मैं इसमें बेहतर हो रही हूं और खुद अपने खाने के लिए सबमजियां उगा रही हैं।
फल सब्जी सब है ऋचा के गार्डन मेंऋचा बताती हैं कि गार्डिंग की टेक्निक में काफी अपग्रेडस आये हैं जैसे हाइड्रोपोनिक गार्डन और वर्टिकल गार्डन आदि, जिनके बारे में उन्हें इस दौरान पता चला और जब वे नॉर्मल लाइफ की तरफ लौट आयेंगी तो इन में इन्वेस्ट करना पसंद करेंगी। अभी के लिए, उनके बगीचे में अल्फाल्फा स्प्राउट्स, एलोवेरा, स्प्रिंग ओनियन, हरी मिर्च, नींबू, अमरूद , अनार, के साथ ही तुलसी, पुदीना, करी पत्ता, और जाहिर है कई सुंदर फूलों वाले पौधों लगे हैं। रिचा ने इससे पहले भी शेयर किया था कि लॉकडाउन के दौरान, वह खाना बनाना, एक नई स्क्रिप्ट तैयार करना और डांस करना जैसी कई क्रिएटिव चीजें कर रही हैं।