बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिचा चड्ढा को हाल ही में कुछ सनकी फैंस से सामना करना पड़ा। दरअसल कुछ लड़के रिचा की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। उस समय तो रिचा बचकर निकल गईं लेकिन बाद में उन्‍होंने ट्वीट के जरिए सुधर जाने की नसीहत दी। आइए जानते हैं इससे पहले किन-किन सितारों ने इसी तरह लगाई अपने फैंस की क्‍लॉस...


रिचा चड्ढा ने लगाई क्लॉसबॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा के साथ मुंबई में ऐसा कुछ हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। अक्सर सेलेब्रिटीज को ऐसे सनकी फैंस से सामना पड़ जाता है, जो उनके लिए खतरा साबित होते हैं। हाल ही में रिचा के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए कुछ लड़कों ने इतनी जिद कर दी, कि वे उनका पीछा तक करने लगे। उस वक्त रिचा किसी तरह निकल गईँ लेकिन उन्होंने बाद में सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोगों को फटकार लगाई और सुधर जाने की नसीहत भी दी। रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया, "बांद्रा में कुछ अति उत्साहित प्रशंसकों ने बाइक पर मेरा पीछा किया। आप सड़क पर पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा हो। फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता। सुधर जाइए।"


आंटी कहने पर बच्चे पर बिफरीं कटरीना

कटरीना कैफ पर्दे पर जितनी सुंदर दिखती हैं हकीकत में उससे काफी अलग हैं। हद तो तब हो गई जब वह एक वह मुंबई से लंदन जा रहे एक प्लेन में सफर कर रही थी। इस दौरान लगभग 8 साल का एक लड़का उनके पास आया और बोला आंटी मुझे ऑटोग्राफ दे दीजिए। कटरीना काफी गहरी नींद में थी, फिर भी वह बार-बार कह रहा था। इस पर उनकी आंख खुल गई और वह उस बच्चे पर चिल्लाने लगीं कि उसने उन्हें आंटी कैसे बोल दिया। वह बच्चे से बोली तुम जानते नहीं हो कि मैं कौन हूं। इसके साथ ही वह प्लेन स्टॉफ पर भी चिल्लाने लगी कि वह ऐसी लापरवाही की शिकायत करेंगी। यह सुनकर वह बच्चा रोने लगा। 54 साल के इस अभिनेता के बाप भी कॉमेडियन थे, खुद भी कॉमेडियन है लेकिन बेटी हीरोइन लगती हैबच्चे को खिलौने देने पर भड़कीं ट्विंकल

बात 2007 की है। मुंबई के जुहू में एक मेटल ट्रवॉय कंपनी में एक चार साल का बच्चा आया और खिलौने के बारे में पूछने लगा। वहां पर उस बच्चे से उसकी फरमाइश पूछी तो बच्चे ने बबल ट्वॉय की डिमांड कर दी। दुकानदार ने उसे दे दिया और बच्चा खेलते हुए चला गया। इसके बाद अचानक से एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना उसके पास आई और उस पर भड़कने लगीं। उन्होंने कहा कि यह खिलौना कितने का था जो तुमने बच्चे को दिया है। उसने कहा कि 280 रुपये का था। जिस पर बोली की तुम्हे पता है कि इतने रुपये कमाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari