गरीबों की तुलना अमीर लोगों में ज्यादा होता है जेनेटिक रूप से कैंसर का खतरा, सर्वे ने किया खुलासा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rich People Genetically High Cancer Risk: रिसेंटली फिनलैंड की हेलसिंकी यूनिवर्सिटी ने रिसर्च से सोशियो-इकोनॉमिक स्टेटस से जुड़ी कई बीमारियों का पता लगाया। जिसमें जेनेटिक रूप से अमीर लोगों को गरीबों की तुलना में कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। रिसर्च में पाया गया कि अमीर लोगों को ब्रेस्ट,प्रोस्टेट और कई प्रकार के कैंसर का आनुवंशिक(जेनेटिक) खतरा ज्यादा होता है। वहीं कम अमीर आर्थिक सामाजिक स्थिति वाले लोगों में डायबिटीज और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज जैसी खतरनाक बीमारियों के होने की संभावना अधिक होती है। उनमें रूमेटोइड गठिया, फेफड़े के कैंसर, डिप्रेशन और शराब से होने वाली बीमारियों के विकसित होने की जेनेटिक ससेप्टिबिलिटी भी ज्यादा होती है।
इस रिचर्स में फिनलैंड के लगभग 35 से 80 साल उम्र के 2 लाख 80 हजार लोगों के सामाजिक-आर्थिक और हेल्थ डेटा के रिजल्ट को यूरोपीय सोसायटी ऑफ ह्यूमन जेनेटिक्स के एनुअल सम्मेलन में प्रेजेंट किया गया। जहां ये बात सामने आई कि पॉलीजेनिक खतरों को स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल में जोड़ने से कई बीमारियों को पता लगाने में हेल्प मिल सकती है।