लुप्त होने की कगार पर आ पहुंचा एक सींग वाला गैंडा नेपाल से बाढ़ में बहकर भारत आ गया और सुरक्षित बचा लिया गया।

तस्वीर में नज़र आ रही मादा गैंडा ने नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भारत के बगाह गांव तक 42 किलोमीटर का सफ़र बाढ़ के पानी में तय किया।

उसे बचाने के लिए नेपाल के 40 अधिकारियों को काम पर लगाया गया था।

भारत के असम राज्य के मशहूर काज़ीरंगा नेशनल पार्क में भी भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कम से कम छह गैंडों के मारे जाने की आशंका है।


Posted By: Satyendra Kumar Singh