Review: तो जानें कैसी होगी सैमसंग गियर 2 स्मार्टवॉच
डिजाइन और बनाबटइस स्मार्टवॉच की डिजाइन काफी कुछ सैमसंग की पिछली स्मार्टवॉच गैलेक्सी गियर जैसी लगती है. इस वॉच में सैमसंग ने सारे इनपुट बटन्स वॉच के डायल में फिक्स किए हैं. इसलिए आप आसानी से अपनी वॉच का स्ट्रेप चेंज कर सकते हैं. यह चेंज इस डिवाइस को स्टाइलिश भी बनाता है क्योंकि यंग गियर 2 यूजर्स इस वॉच को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मैच कर सकते हैं. हालांकि इस वॉच में लेदर स्ट्रेप का ऑप्शन नही अवेलेबल है. डिवाइस की बॉडी स्टेनलैस स्टील की बनी हुई है जो इस स्मार्टवॉच को एक प्रीमियम लुक देता है. पॉवर बटन को डिवाइस के फ्रंट में लाया गया है. इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट एंड में दूसरी ओर 2 मेगापिक्सल कैमरा है. इस स्मार्टवॉच में हार्टरेट सेंसर भी अवेलेबल है. डिवाइस में ज्यादा वजन नही है इसलिए आप इस डिवाइस को सारे दिन पहने रह सकते हैं
फीचर्स जो बनाते हैं खास
इस डिवाइस को खास बनाने वाले फीचर्स बहुतायत में हैं जैसे डिवाइस की स्क्रीन 1.6 की है जो सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी से बनी है. इसके साथ ही डिवाइस के टच पैनल की सेसिटिविटी काफी बढि़या है. डिवाइस IP67 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है इसलिए इस डिवाइस को पानी से काई खतरा नही है. हालांकि इन सर्टिफिकेशन की पानी को रेसिस्ट करने की अपनी सीमांए होती हैं. वॉच का इंटरफेस बिलकुल गैलेक्सी गियर जैसा है. इस वॉच में एस वॉयस नाम की नेचूरल लेंग्वेज आईडेंटिंफिकेशन फीचर है हालांकि इस फीचर को आवाज इंटरप्रेट करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है. इस डिवाइस में स्पेशल फिटनेस फीचर्स हैं. यह डिवाइस हार्ट रेट सेंसर के साथ स्लीप साइकल, एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करता है. इसके अलावा फोन में स्टेंडअलोन म्यूजिक प्लेयर है. गानों को स्टोर करने के लिए आपको 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इस प्लेयर से आप ब्लूटूथ हेडफोन से भी गाने सुन सकते हैं. इन सारे फीचर्स के अलावा इस स्मार्टवॉच में वॉचऑन नाम की एप है जिससे आप टीवी को मैनेज कर सकते हैं. इस वॉच में थर्ड पार्टी एप्स भी डाली जा सकती हैं.कैमरा नही करेगा निराशइस फोन का कैमरा आपको निराश नही करेगा. इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 720p रेजुलेशन क्वालिटी का वीडियो शूट कर सकता है. हालांकि स्टिल ईमेजेज भी निराशाजनक नही लगती हैं.बैटरी लाइफइस डिवाइस की बैटरी डेढ़ दिन तक प्रॉपर यूसेज देती है. इस डेढ़ दिन के युसेज में कॉल्स, फिटनेस फीचर, कैमरा टेस्टिंग और ब्लूटूथ पर म्यूजिक सुनना शामिल है.
क्यों खरीदें और क्यों ना खरीदेंअगर आप एक वियरेबल डिवाइस खरीदने के इच्छुक हों तो आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. इस डिवाइस का प्राइस 21550 रुपये है. यह पिछली डिवाइस की तुलना में बैटर है हालांकि आप इस डिवाइस के ओएस में अंतर नही कर पांएगे. इस बारे में सबसे इर्म्पोटेंट बात यह है कि अगर आप सैमसंग के अन्य प्रॉडक्ट्स को भी यूज कर रहे हैं तो यह डिवाइस आपके स्मार्टफोन के कॉम्पेटिबल रहेगी लेकिन अगर आप सैमसंग यूजर नही हैं तो आप थोड़ा वेट कर सकते हैं क्योंकि मोटोरोला भी अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 लांच करने जा रहा है और उस डिवाइस का प्राइस भी इस डिवाइस के आस-पास ही होगा. Powered by Tech 2Hindi news from Technology news desk, inextlive