Review: जानें कैसा है Moto E, सबसे सस्ता एंड्रॉयड किटकैट फोन
डिजाइन और बनाबटडिजाइन और बनाबट में यह फोन काफी कुछ मोटोरोलो के पिछले मॉडल मोटो जी जैसा दिखता है. लेकिन फोन की डिजाइन फोन की ग्रिप को ईजी बनाती है. फोन इस प्राइज रेंज में सबसे बेहतर फोन साबित होता है. फोन का बेक कवर रबर से बना हुआ है. अगर आप इस फोन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मैच करना चाहते हैं तो आप फोन के बेक कवर को चेंज कर सकते हैं. इस फोन में कवर रिमूव करने पर आपको दो सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा. इस फोन में 4.3 इंच की qHD डिस्प्ले है जो डिफरेंट एंगल्स से भी स्क्रीन देखने में हैल्प करते हैं. इस फोन में वॉटर रेसिसटेंट कोटिंग भी अवेलेबल है. इसके साथ ही फोन में कॉनिंग गौरिल्ला ग्लास स्क्रीन है. इस फोन में यूएसबी डाटा केबल अवेलेबल नही है.फीचर्स जिन्होनें किया मोटो ई को आउट ऑफ स्टॉक
इस फोन का सबसे बड़ा फीचर एंड्रॉयड किटकैट है. यह फोन अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड किटकैट बेस्ड स्मार्टफोंन है. फोन की प्रोसेसिंग क्षमता का अंदाजा इसके स्नेपड्रेगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम को देखकर लगा सकते हैं लेकिन यह फोन सबवे सर्फर और नीड फॉर स्पीड जैसे गेम्स में थोड़ा रुक रुक कर चलेगा.
कनेक्िटविटी और कैमरा
इस फोन में क्वाडबेंड जीएसएम और 3G सर्पोट अवेलेबल है. इसके अलावा फोन में वाईफाई एन, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, GPS और ग्लोनएस टेक्नोलॉजी से लैस है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा अवेलेबल है. इस कैमरे में ऑटो फोकस फीचर अवेलेबल नही है. हालांकि इस फोन का कैमरा ऑब्जेक्ट के रियल कलर्स को ग्रेब करता है.
Hindi news from Technology news desk, inextlive