Review: LG L90, जानें क्या खास क्या बकबास
डिजाइन और बिल्डडिजाइन के लिहाज से यह फोन लोगो को पसंद आ सकता है. फोन को सिंपल कैंडी बार स्टाइल में डिजाइन किया गया है. फोन की बॉडी को मैटे फिनिश और बेजल को दो रंगो के साथ बनाया गया है. इसके साथ ही फोन के बैक पैनल को रफ फिनिश्ा दिया गया है. बैक पैनल के रफ टैक्सचर की वजह से फोन को पकड़ना आसान है. हालांकि इस फोन में लाइट सेंसर और एलईडी नोटिफिकेशन लाइट अवेलेबल नही है. फोन का बैक स्पीकर सॉंग्स के लिए लाउड नही हैं लेकिन अलर्टस को सुनने में कोई प्रॉब्लम नही होती है. इस डिवाइस का बैक कवर ओपन करने पर दो सिम कार्ड स्लॉट्स और एक मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलता है. फोन में रेगुलर साइज सिम यूज की जा सकती है. फोन के फीचर्स
इस फोन की में 4.7 इंच की आईपीएस टेक्नोलॉजी बेस्ड स्क्रीन है जो 960X540p का रेजुलेशन देती है. फोन में कैप्चर प्लस नाम का फीचर है जिससे आप फोन का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं. इसके साथ फोन में स्मार्ट स्क्रीन और स्मार्ट वीडियो है. यह फीचर यूजर के फोन की ओर देखना बंद करते ही फोन स्क्रीन को लॉक कर देता है. इन फीचर्स के अलावा फोन में एलजी का प्रीमियम फीचर नॉक कोड है जो फोन के डिफरेंट सैक्शंस को टच करने पर फोन अनलॉक करता है. इस फोन में क्लिप ट्रे नाम का फीचर भी है जो आपके द्वारा टाइप किए हर टैक्स्ट को सेव कर लेता है. इस फीचर से आप कई दिनों पहले यूज किया हुआ टैक्स्ट भी अपने नए मेसेज में कॉपी कर सकते हैं. इस फोन में क्विक मेमो और क्यूस्लाइड फीचर्स भी अवेलेबल हैं.