रेटिना डिस्प्ले के साथ मिलने वाला आईपैड मिनी बड़े आईपैड का कॉम्पैक्ट वर्जन है जिसमें आईपैड मिनी जैसे ही सारे फीचर्स मिल रहे हैं जो यूजर को खास तौर से अट्रैक्ट कर रहे हैं. इसीलिए हम कह सकते हैं कि दोनों काफी हद तक सेम हैं.


नया आईपैड मिनी पुराने वाले से कुछ मिलीमीटर्स मोटा और 23 ग्राम भारी है ताकि उसमें ज्यादा बड़ी बैटरी लग सके. इसका प्राइस यूजर्स को डिसाप्वाइंट करता है क्योंकि जैसा यूजर्स सोच रहे थे कि ये कॉम्पैक्ट वर्जन है तो इसका प्राइस भी काफी चीप और अफोर्डेबल होगा पर ऐसा नहीं है. रेटिना डिस्प्ले के साथ मिल रहे 32जीबी आईपैड मिनी का प्राइस है Rs 28,900 और आईपैड एयर मॉडल का प्राइस है Rs 35,900.आईपैड एयर में मिल रहा है 9.7इंच का रेटिना डिस्प्ले. इसकी डिजाइन है पहले से पतली और हल्की. इसका वेट है 453ग्राम और ये फोर्थ जेनेरेशन आईपैड से 20पर्सेंट पतला और 28 पर्सेंट हल्का है.

Posted By: Surabhi Yadav