अगर आप 60 साल के बाद रिटायर होने का इंतज़ार नहीं करना चाहते. तो 50 की उम्र रिटायरमेंट के लिए कैसी रहेगी और हाँ जब आप अपना 40वाँ जन्मदिन मना रहे हों तो तब रिटायरमेंट लेना कैसा रहेगा?
मज़ाक नहीं है जनाब! – मज़बूत इच्छाशक्ति से, आप पूर्णकालिक नौकरी को बहुत जल्द अलविदा कह सकते हैं.पेरिस में आईएफ़ए ग्रुप की वित्तीय सलाहकार विक्टोरिया लेविस कहती हैं, “हम सभी बहुत अच्छी पेंशन और पैसे की चिंता को छोड़कर बहुत पहले रिटायर होने का सपना देखते हैं.”आखिर कम उम्र में रिटायरमेंट का क्या मतलब है?पढ़ें, विस्तार सेगैलप पोल के मुताबिक़ अमरीका में रिटायरमेंट की औसत उम्र 61 साल है.वित्तीय आज़ादी ज़रूरीदूसरे लोगों के मुक़ाबले कई साल पहले रिटायर होने का मतलब है आप कर्ज़मुक्त हों, आपकी बचत रिटायरमेंट के वक्त आपकी आय का 25 गुना हो, आपको सरकारी पेंशन या इसी तरह का कोई दूसरा भुगतान मिलता हो.मूल वित्तीय नियम है कि आप अपने रिटायरमेंट पोर्टफोलियो से हर साल चार प्रतिशत तक रकम निकाल सकते हैं.
यानी अगर आपका रिटायरमेंट पोर्टफोलियो 10 लाख रुपए का है, तो आप इससे हर साल 40 हज़ार रुपए निकाल सकते हैं, ये रकम आपको सरकारी पेंशन या दूसरे इसी तरह की नियमित आय से अलग है.तैयारी के लिए कितना समयकई लोगों के लिए पहले रिटायरमेंट इसलिए असंभव हो जाता है क्योंकि वे इसके लिए काफी पहले से योजना नहीं बनाते.
अमरीका में मिजूरी स्थित सनसेट फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ की निवेश सलाहकार हेलेन होगान कहती हैं, “लोग 40 साल की उम्र से पहले रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचना शुरू नहीं करते. जितना जल्दी आप शुरू करेंगे, उतना ही अच्छा रहेगा और इसकी वजह है चक्रवृद्धि ब्याज.”
जीवनशैली में कटौतीहोगान कहती हैं कि रिटायरमेंट पोर्टफोलियो में अपने परिवार का खयाल ज़रूर रखें. वो कहती हैं, “रिटायरमेंट का काफी पैसा बच्चे और पोता-पोती ले लेते हैं.”सुनिश्चित करें कि आप समय से पहले रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं.क्या आपके पास अपने रिटायरमेंट की योजना है और आप अपनी नौकरी को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं?अपनी प्रस्तावित रिटायरमेंट सैलरी पर 12 महीने गुजारने की कोशिश करें और देखें कि क्या ये संभव हो पा रहा है. होगान कहती हैं, “इसे खेल बनाएं. जितना हो सके उतनी बचत करें.”
Posted By: Satyendra Kumar Singh