खाने-पीने की चीजों के रेट में बढ़ोतरी, दिसंबर में खुदरा महंगाई बढ़ कर 5.59 प्रतिशत
नई दिल्ली (पीटीआई)। नवंबर 2021 में कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर 4.91 प्रतिशत पर थी। वहीं दिसंबर 2020 में खुदरा महंगाई दर 4.59 प्रतिशत पर थी। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दिसंबर माह में खाने-पीने की चीजों की महंगाई बढ़ कर 4.05 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने यह 1.87 प्रतिशत पर थी।अभी और बढ़ सकती है महंगाईखुदरा महंगाई पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक नीतियां खासकर असर डालती हैं। ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में महंगाई और बढ़ेगी। ऐसा बेसिक चीजों के प्रतिकूल असर की वजह से होता है। आरबीआई के मुताबिक, उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की चाैथी तिमाही में महंगाई अपने पीक पर होगी। इसके बाद महंगाई में कमी आएगी।