अब रोबोट बनाएगा आपका खाना
रेस्टोरेंट में जाने पर अक्सर वेटर को टिप देना कुछ लोगों को नागवार गुजरता है. ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. चीन में एक अत्याधुनिक रेस्टोरेंट खुला है, जहां खाने की टेबल पर बहुत देर तक खाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा न ही वेटर को टिप देनी पड़ेगी. दरअसल यहां रिसेप्शनिस्ट से लेकर बावर्ची तक का काम रोबोट कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह रोबोट खाना पकाने, परोसने के साथ आगंतुकों का मनोरंजन भी करते हैं. 18 किस्म के रोबोट इस रेस्टोरेंट में 18 किस्म के रोबोट हैं. जिसमें डंपलिंग रोबोट और नूडल रोबोट की मदद से खाना किचन से आपकी टेबल तक आता है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट में वेलकम करने के लिए भी एक रोबोट है. जो 'अर्थ पर्सन हैलो, वेलकम टू द रोबोट रेस्टोरेंट कहकर वेलकम करता है. ऑर्डर मिलते ही कुकिंग शुरू
रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे लोगों के ऑर्डर देने के तुरंत बाद ही किचन में खाना बनना शुरू हो जाता है. खाना पकने के तुरंत बाद एक वेटर रोबोट उसे लेकर हाजिर हो जाता है. प्लेटों को इस तरह से बनाया गया है कि वेटर रोबोट जब उसे सही टेबल पर पहुंचाता है तभी प्लेट उसके हाथ से अलग होती है. लोगों के खाना शुरू करने पर गाने वाला रोबोट मनोरंजन करता है. इन रोबोट को चीन की ही एक कंपनी ने तैयार किया है. 43 करोड़ में बना रेस्टोरेंट चीफ इंजीनियर लियू हसहैंग ने बताया कि इस रेस्टोरेंट को बनाने में करीब 80 लाख डॉलर यानि43 करोड़ रुपये का खर्च आया. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर रूम में बैठा स्टाफ रोबोट की इस टीम के काम को कंट्रोल करता है. दिनभर बिजी रहने के बाद रोबोट को खाना दिया जाता है. लियू ने बताया कि खाने का मतलब है इन रोबोटों को चार्ज करने से है. 2 घंटे चार्ज होने के बाद एक रोबोट 5 घंटे तक लगातार काम कर सकता है. इससे पहले 2010 में शैनडांग प्रांत में भी एक रोबोट रेस्टोरेंट खुला था.