भारत की 16वीं लोकसभा का पहला सत्र बुधवार को शुरू हुआ लेकिन सदन की कार्यवाही दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.


इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस सांसद कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौज़ूद थे.लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ ने 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए सदस्यों की सूची पटल पर रखे जाने को कहा. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में एक सड़क हादसे में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री  गोपीनाथ मुडे के निधन पर शोक प्रस्ताव सदन में पढ़कर सुनाया.इसके बाद सदन में उपस्थित सदस्यों ने अपनी जगह खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और मुंडे को श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई."लोकतंत्र के इस मंदिर में भारत के आम लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा."-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री'लोकतंत्र का मंदिर'


गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.संसद जाते समय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू होने पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में भारत के आम लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.

सोलहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राजग सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरा है. उसे 335 सीटों पर सफलता मिली है.यूपीए के सबसे बड़े घटक कांग्रेस को 44 सीटें मिली है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और सांसद  मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम विपक्ष के नेता के रूप में प्रस्तावित किया है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari