दक्षिण कोरिया: डूबती नौका में 450 लोग सवार, बचाव कार्य शुरू
ये नौका देश के दक्षिण पश्चिमी तट के पास धीरे धीरे पानी के भीतर जा रही है. तटरक्षकों का कहना है कि राहत पोत नौका के डूबने वाली जगह के लिए रवाना हो रहे हैं.बचाव कार्य में हैलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है. अभी तक एक शव बरामद हुआ है.दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार नौका पर सवार ज़्यादातर यात्रियों में स्कूली बच्चे शामिल हैं जो जेजू के एक रिसॉर्ट में जा रहे थे.तटरक्षक बल के प्रवक्ता ने समाचरा एजेंसी एएफ़पी को फोन पर बताया, "नौका में पानी भर रहा है और वो डूब रही है. हमारे पास यहां कोस्टगार्ड पोत है, व्यवसायिक पोत हैं, हेलीकॉप्टर भी हैं जो सभी राहत और बचाव कार्य में लगे हैं."माता पिता नाराज़
"हमने एक बहुत तेज़ आवाज़ सुनी और नौका रुक गई. नौका एक तरफ़ झुक गई और गिरने से बचने के लिए हमें सीटों को पकड़ना पड़ा."-नौका पर सवार एक यात्रीरिपोर्टों में कहा गया है कि नौका ने ब्यूंगपूंग द्वीप से समंदर में 20 किलोमीटर दूर से ख़तरे के संकेत दिए.दक्षिण कोरियाई मीडिया की ख़बरों के अनुसार लगभग एक सौ साठ लोगों को डूबती हुई नौका से निकाल लिया गया है.
इस बीच नौका लगभग पूरी तरह डूब गई है और उस पर सवार लोगों से कहा जा रहा है कि जान बचाने के लिए वो कूद पड़ें.उधर नौका पर सवार छात्रों के नाराज़ परिजनों का कहना है कि जब मौसम ख़राब था तो नौका को क्यों सफर पर भेजा गया.एक यात्री ने वाईटीएन न्यूज़ चैनल को बताया, "हमने एक बहुत तेज़ आवाज़ सुनी और नौका रुक गई. नौका एक तरफ़ झुक गई और गिरने से बचने के लिए हमें सीटों को पकड़ना पड़ा."इससे पहले मिली ख़बरों में नौका में सवार यात्रियों की संख्या 350 बताई गई थी. बताया जाता है कि इस नौका में 900 लोगों की क्षमता है.