अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों के कपड़ों को लेकर टिप्पणी करना रिपब्लिकन पार्टी की सांसद स्‍टीफन फिंचर की सेक्रेटरी एलिजाबेथ लाटेन पर काफी भारी पड़ गया. लाटेन को अपने फेसबुक कमेंट की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.


ओबामा की बेटियों पर टिप्पणीअमेरिकी प्रेसीडेंट की बेटियों पर कमेंट करने की वजह से एक महिला एलिजाबेथ लाटेन को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. लाटेन रिपब्लिकन पार्टी की सांसद स्टीफन की सेक्रेटरी के रूप में काम कर रहीं थीं. लेकिन जब से उन्होंने फेसबुक पर ओबामा की बेटियों साशा और मालिया पर टिप्पणी की है अमेरिका में विवाद शांत होने का नाम नही ले रही हैं. इसके लिए लाटेन ने माफी भी मांग ली है लेकिन यह विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है. आखिर क्या कह दिया लाटेन ने
एलिजाबेथ लाटेन ने साशा ओबामा और मालिया ओबामा को कहा कि वह ऐसे कपड़े पहनें जिससे लोग उन्हें सम्मान देने लायक समझें. वह ऐसे कपड़े ना पहनें जिससे वह बार में एक स्पॉट की तरह नजर आएं. उन्होंने कहा 'साशा और मालिया, मैं समझती हूं कि आप दोनों किशोरावस्था के नाजुक दौर से गुजर रही हैं, लेकिन आप अमेरिका के प्रथम परिवार की सदस्य हैं. इसलिए, आपको थोड़ा सलीके से रहने की कोशिश करनी चाहिए. आप जो भूमिका निभा रही हैं, उसका आपको सम्मान करना चाहिए.' इसके साथ ही बराक ओबामा और मिशेल ओबामा पर निशाना साधते कहा, 'आपके माता-पिता अपने पद का ज्यादा सम्मान नहीं करते हैं और देखा जाये तो इस देश का भी नहीं. इसलिए मेरा अनुमान है कि आप भी अच्छा आदर्श नहीं बन रही हैं.'नही थम रहा विवादअमेरिका में लाटेन के कमेंट से छिड़ा विवाद शांत होने का नाम नही ले रहा है. इस विवाद में दो गुट बंट गए हैं. इस विवाद के चलते लाटेन ने अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि यह अभी तक सामने नही आया है कि लाटेन ने यह इस्तीफा अपनी मर्जी से दिया है या फिर लाटेन पर दबाव डालकर इस्तीफा डलवाया गया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra