Republic Day parade 2022: परेड में एक साथ नजर आएगा सेना का नया-पुराना युग, 1000 ड्रोन बीटिंग रिट्रीट में दिखाएंगे कमाल
नई दिल्ली (एएनआई): Republic Day parade 2022: इस्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में 26 जनवरी को होन वाली गणतंत्र दिवस परेड वर्दी और हथियारों के मामले में भारतीय सेना के पुराने और नए युग का एक साथ प्रदर्शन करेगी, जबकि बीटिंग रिट्रीट समारोह में लेजर मैपिंग और ड्रोन शो आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं। दिल्ली एरिया के चीफ ऑफ स्टाफ और परेड के सेकेंड इन कमांड मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोविड के मद्देनजर गणतंत्र दिवस परेड में मार्चिंग दस्तों में सैनिकों की संख्या 144 से घटाकर 96 कर दी गई है। अब वे 12 पंक्तियों और आठ कॉलम में मार्च करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा भी परेड में कुछ अन्य बदलाव शामिल हैं, मार्चिंग टुकड़ियों के लिए परेड को छोटा करके नेशनल स्टेडियम तक कर दिया गया है जो पहले लाल किले पर समाप्त होता था।
कोविड के कारण परेड की दूरी की गई कम
मेजर जनरल कक्कड़ ने कहा, "रिपब्लिक डे परेड जो रायसीना हिल्स से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से लाल किले तक जाती है, COVID-19 के मद्देनजर अब इस बार केवल नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। सिर्फ झांकिया ही लाल किले तक जाएगीं। इस साल गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय की बजाय 30 मिनट की देरी से यानि 10.30 पर शुरु होगी। उन्होंने जोड़ा कि इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों के 8 दल होंगे, जिसमें सेना के 6 दल शामिल होंगे, वायु सेना और नौसेना से एक-एक। पैराशूट रेजिमेंट दल नवीनतम टैवर राइफल्स के साथ नई लड़ाकू वर्दी पहनेंगे।
पैराशूट रेजिमेंट के कंटिनजेंट कमांडर मेजर विशेष ने कहा है, गणतंत्र दिवस परेड में नई लड़ाकू वर्दी पहनना एलीट फोर्स पैराशूट रेजिमेंट के लिए बहुत गर्व का क्षण होगा।" सेना आयुध कोर के कंटिनजेंट कमांडर लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा ने कहा, "गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना हम सभी के लिए बहुत सम्मान की बात है और हम सभी इसके लिए बहुत कठिन अभ्यास कर रहे हैं।
भारत को जीत दिलाने वाले कई टैंक भी परेड की शान बढ़ाएंगे
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजर जनरल ने यह भी कहा कि मशीनीकृत सेक्शन में विंटेज और नए उपकरणों का शानदार मिश्रण देखा जाएगा। उन्होंने कहा आर्मर कॉलम में सबसे पहले, आप PT-76 और सेंचुरियन टैंकों को देखेंगे, जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में भाग लिया था। इसके बाद मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन होगा। उन्होनें यह भी बताया कि परेड में कुल 16 मार्चिंग दस्ते होंगे। इनमें से आठ भारतीय सशस्त्र बलों के, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के, दो एनसीसी के और एक-एक दिल्ली पुलिस और एनएसएस के होंगे।
मेजर जनरल कक्कड़ के मुताबिक इस परेड में कुल 21 झांकियां दिखाई जाएंगी. दो मोटर साइकिल फॉर्मेशन होंगे। महिला टीम बीएसएफ की और पुरुष टीम आईटीबीपी की होगी। परेड के दौरान 15 फॉर्मेशन में भारतीय वायुसेना के 75 विमान फ्लाईपास्ट करेंगे। साथ ही दिल्ली के विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में दो नई चीजें देखने को मिलेंगी. मेजर जनरल ने यह भी बताया कि समारोह समाप्त होने के बाद नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की दीवारों पर लेजर से प्रोजेक्शन मैपिंग की जाएगी। इसके बाद एक ड्रोन शो होगा जिसमें 1,000 ड्रोन हिस्सा लेंगे।