Republic Day Parade 2020: गणतंत्र दिवस परेड में पैराशूट रेजिमेंट को लीड करेंगे लखनऊ के मेजर निखिल मौर्य व हरियाणा के मेजर तरुण राठी
नई दिल्ली (एएनआई)। Republic Day Parade 2020 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली राजपथ की परेड की तैयारियां लगभग हो चुकी हैं। इस परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग ले रही हैं। ऐसे में इस बार भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के मार्चिंग दल का नेतृत्व मेजर निखिल मौर्य और मेजर तरुण राठी करेंगे। एएनआई से बात करते हुए मेजर निखिल मौर्य ने कहा, जोश हमेशा हाई रहता है। हमारे जवान काफी उत्साहित हैं। हमने इसके पहले गणतंत्र दिवस 2016 में भाग लिया था।
पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के मार्चिंग दल नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात
यूपी की राजधानी लखनऊ के मेजर निखिल मौर्य इस उपलब्धि काे लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने 11 पैरा स्पेशल फोर्स में ज्वाॅइन किया है। वह 2010 से यूनिट में सेवा दे रहे हैं। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने में कैसा महसूस कर रहे हैं इस सवाल का जवाब देते हुए मेजर निखिल मौर्य ने कहा, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के मार्चिंग दल का नेतृत्व कर रहा हूं। मेरी फैमिली के लिए और मेरी यूनिट के लिए भी प्राउड फील करने का टाइम है।
मेजर तरुण राठी हरियाणा के और पहली बार राजपथ पर परेड में भाग ले रहे
वहीं मेजर तरुण राठी हरियाणा के हैं। वह पहली बार है जब वह राजपथ पर परेड में भाग ले रहे हैं। उन्होंने भी कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। आर्मी डे से सभी रिश्तेदार और दोस्त मुझे बधाई दे रहे हैं सभी शुभकामनाएं मेरे साथ हैं। रेजिमेंट मोटिवेशन के बारे में पूछे जाने पर मेजर राठी ने कहा, पैराशूट रेजिमेंट में हमें सैनिकों को प्रेरित करने की जरूरत नहीं है क्योंकि केवल प्रेरित सैनिक ही पैराशूट रेजिमेंट में शामिल होते हैं। हम इसे हेल मार्च कहते हैं। सैनिक हम 'कदम ताल' को करने के लिए काफी शारीरिक मेहनत करते हैं।
यहां शनिवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक ट्रैफिक बंद रहेगा
बता दें कि कल गुरुवार काे गणतंत्र दिवस के दौरान निकलने वाली परेड की तैयारियों के तहत राजपथ से लाल किले की ओर बढ़ते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस दाैरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहे। वहीं गणतंत्र दिवस के लिए एक यातायात सलाहकार ने बताया कि राजपथ पर विजयपथ से इंडिया गेट तक शनिवार शाम 6 बजे से रविवार को परेड होने तक किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी। राप्ती मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर शनिवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक ट्रैफिक बंद रहेगा।