एक सीरियन टीवी के रिपोर्टर पर उस समय हमला हो गया जब वह कैमरे पर लाइव अपनी रिपोर्ट दे रहा था। हवा में एक पत्‍थर आया और उसके चेहरे पर लगा। पत्‍थर लगते ही तेज चीख के साथ उसका माइक हाथ से छूट गया। साथी रिपोर्टर को घायल देख कैमरा मैन कैमरा फेक अपने साथी को पकड़ने के लिए दौड़ा। लहूलुहान हालत में उसे नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।


नार्थ सीरिया के पास हंद्रात में कर रहा था रिपोटिंगसीरियन टीवी चेनल के करस्पाडेंट इब्राहीम अल खतीब नार्थ सीरिया की राजधानी अलीपो के करीब हंद्रात में रिपोटिंग कर रहे थे। तभी वहां तेज आवाज के साथ एक धमाका हुआ। इतने में एक पत्थर हवा में उड़ता हुआ आया और उसके चेहरे पर लगा। पत्थर लगते ही रिपोर्टर चिल्लाया। उसकी टीम उसे कार तक लेकर आई। उसके चेहरे से बहते हुए खून को रोकने के लिए बैंडेज किया। चेनल ने रिपोर्टर की हालत बताई सामान्य
रिपोर्टर को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्टर के न्यूज चेनल ओरिएंट न्यूज ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है। ओरिएंट न्यूज दुबई बेस्ड न्यूज चेनल है जिसमें इब्राहीम काम करता है। हंद्रात में पिछले कुछ दिनों से गोलाबारी बड़ गई है। हाल ही के दिनों में प्रेसीडेंट बशर अल असद के शासन में लड़ाई सीरिया के अल कायदा से संबद्ध विद्रोहियों के प्रति वफादार सैनिकों के रूप में हाल के दिनों में संघर्ष में वृद्धि देखी जा रही है।

Posted By: Prabha Punj Mishra