'ड्राइवरलेस कार' को लेकर Google और उबर कैब में कड़ी टक्कर
'ड्राइवरलेस कार' है बड़ा प्रोजेक्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने कैब सर्विस प्रोजेक्ट को बड़े लेवल पर शुरु करने का प्लॉन बना लिया है. कंपनी ने अपनी नई योजना 'ड्राइवरलेस कार' को बड़े पैमाने तक ले जाने के लिये काम करना शुरु कर दिया है. हालांकि गूगल का यह प्लॉन उबर के लिये काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. बताते चलें कि उबर भी ऐसे ही एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है अब ऐसे में गूगल की यह सर्विस उबर को कड़ी टक्कर दे सकती है. गौरतलब है कि साल 2013 में गूगल वेंचर्स ने उबर टैक्सी में करीब 258 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनवेस्ट किया था, जो गूगल वेंचर्स का अभी तक का सबसे बड़ा इनवेस्ट था.
5 सालों में दिखेगा रंग
फिलहाल गूगल अपने इस प्रोजेक्ट पर बहुत तेजी से काम कर रहा है. अभी कुछ दिनों पहले गूगल के चीफ लैरी पेज ने एक बयान जारी करके कहा था कि, गूगल बिना ड्राइवर की कार बनाने के प्रोजेक्ट की रिचर्स लैब में चल रही है. हालांकि उस दौरान लैरी ने यह भी कहा था, हमारी कंपनी बहुत जल्द इस सर्विस को बड़े पैमाने पर शुरु कर देगी. और हमें उम्मीद है कि अगले 3 से 5 सालों में हमारी यह कार दुनियाभर की सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगीं.
एप्लीकेशन भी हुआ तैयार
बताते चलें कि यह सर्विस एप्लीकेशन बेस्ड होगी. गूगल ने अपनी कैब सर्विस के लिये एक एप्लीकेशन भी बना लिया है. वहीं उबर टैक्सी भी एप्लीकेशन पर बेस्ड थी. अब ऐसे में ड्राइवरलेस कार का यह प्रोजेक्ट किसका हिट होता है, यह तो समय बतायेगा. लेकिन यूजर्स के लिये यह काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. फिलहाल इंडिया में उबर कैब की इमेज इन दिनों काफी बिगड़ गई है. उबर ड्राइवर द्वारा रेप करने का मामला सामने आते ही इस सर्विस को चारों तरफ से आलोचनाओं का शिकार करना पड़ा है.