रिपोर्ट : फेसबुक, यूट्यूब और एप्पल म्यूजिक हैं 2015 के सबसे पॉपुलर ऐप्स
ऐसी है जानकारी
इन फ्लैगशिप ऐप पर गौर करें तो फेसबुक के कुछ ऐप्स टॉप 10 में शामिल हैं। इस क्रम में फेसबुक मैसेंजर तीसरे नंबर पर आता है। पूरे साल में 96 करोड़ यूजर्स के साथ इसको सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली है। गौरतलब है कि 2014 की अपेक्षा इसने लोकप्रियता के मामले में 31 प्रतिशत ज्यादा की छलांग मारी है।
इंस्टाग्राम है आठवें नंबर पर
लोकप्रियता के इस क्रम में इंस्टाग्राम 55 करोड़ यूजर्स के साथ 8वें नंबर पर काबिज है। पहली नजर में गूगल और फेसबुक ऐप्स मोबाइल वर्ल्ड पर हावी होते नजर आ रहे थे, इसी के साथ ये ऐप्स अब टॉप 10 के क्रम में शामिल हैं। इसी रिपोर्ट के अनुसार एप्पल की बात करें तो एप्पल म्यूजिक 54 करोड़ यूजर्स के साथ 2015 का अगला सबसे पॉपुलस ऐप्पल ऐप बनकर सामने आया है। यहां याद रहे कि बात एप्लीकेशन की हो रही है, सिर्फ म्यूजिक सब्सक्रिप्शन सर्विस की नहीं।
एप्पल म्यूजिक पर ऐसी है राय
तुलना के आधार पर टिम कुक के अनुसार देखें तो एप्पल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन सर्विस के करीब 15 करोड़ यूजर्स हैं। जैसा कि करीब 6.5 करोड़ यूजर्स इस सर्विस के लिए पहले ये भुगतान कर रहे हैं। याद दिला दें कि ये एप्पल म्यूजिक सर्विस तीन महीने मुफ्त ट्रायल के साथ शुरू हुई थी। निलसेन की रिपोर्ट के अनुसार लोकप्रियता के मामले में इस म्यूजिक ऐप ने 2014 की अपेक्षा 26 प्रतिशत ज्यादा तरक्की की है।
एप्पल मैप से ऊपर है गूगल मैप की लोकप्रियता
दूसरा एप्पल ऐप जो इस लिस्ट में शामिल है, वह है एप्पल मैप्स। इसके यूजर्स की संख्या है 46 करोड़। गूगल मैप इस लिस्ट में जरा ऊपर है। 87 करोड़ यूजर्स के साथ ये ऐप नंबर 6 पर है। वहीं दूसरी ओर टिम कुक का ये दावा है कि ये एप्पल ऐप को गूगल मैप की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सिर्फ iOS डिवाइस पर।