Ashton B Carter बने अमेरिका के नए रक्षामंत्री, ओबामा ने की सराहना
कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी कहे जाने वाले एश्टन कार्टर अब अमेरिका के नये रक्षा मंत्री बन गए हैं क्योंकि अमेरिकी सीनेट ने देश के अगले रक्षा मंत्री के रूप में पुष्टि कर दी है. ओबामा ने इस शीर्ष पद के लिए एश्टन कार्टर के चयन की सराहना की है. ओबामा ने इस दौरान उम्मीद जताई कि नए रक्षा मंत्री कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे और आपसी सांमजस्य बरकरार रखेंगे. इसके साथ ही रक्षा खर्चों के प्रति 'अधिक जिम्मेदारी' वाला दृष्टिकोण अपनाएंगे. इसके साथ ही कार्टर को भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल (डीटीटीआई) के जनक के रूप में देखा जाता है. जिसके परिणामस्वरूप दोनों देश 4 उच्च तकनीकी रक्षा उपकरणों के सह-उत्पादन और सह-विकास के लिए सहमत हुए थे. एश्टन कार्टर को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, 'हम आतंकवादी नेटवर्कों के खिलाफ लड़ रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कार्टन की भी भूमिका अहम है. इसके आलवा कहा कि दीर्घकालीन खतरों से निपटने के लिए हमारे सैन्य बलों को तैयार रखने के लिए नई क्षमताओं में निवेश कर रहे हैं. ऐसे में कार्टर का अनुभव और सलाह काफी मायने रखेगी.
यहां पर रक्षामंत्री चक हेगल थे
सूत्रों के मुताबिक शपथ लेने के बाद नए रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर की पहली प्राथमिकता फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर साइन करना है. वह अब आगामी 10 वर्षों के लिए भारत-अमेरिका रक्षा फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर करेंगे. एश्टन कार्टर अमेरिका के 25 वें रक्षा मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. गौरतलब है कि कार्टर के पूर्व में यहां पर रक्षामंत्री चक हेगल थे, लेकिन चक हेगल ने पिछले साल नवंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सूत्रों की माने तो चक हेगल और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आपसी माहौल नहीं बन रहा है. उनके बीच लगातार मतभेद बढ़ता जा रहा था. यह खबरें मीडिया में काफी जोर शोर से आ गयी थी. ऐसे में अब इस पद पर एश्टन कार्टर नियुक्त हुए हैं.