आज तैयार होगा योजना आयोग का नया 'अवतार'
सात हस्तियां संभालेंगी कमान
योजना भवन में होने वाली बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक में सात नामचीन हस्तियां को आमंत्रित किया गया है. इसमें पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर विमल जालान, योजना आयोग के पूर्व सदस्य वाई.के अलघ शामिल हैं. इसके अलावा बैठक में योजना आयोग के वर्तमान सदस्यों के भी शामिल होने की भी उम्मीद है. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में नई संस्था के स्वरूप को लेकर चर्चा हो सकती है.
विस चुनाव से पहले लगेगी मुहर
मोदी सरकार के सत्ता संभालते ही ये साफ हो गया था कि योजना आयोग खत्म किया जायेगा. इसके बाद फिर 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से पीएम ने ऐलान भी कर दिया कि योजना आयोग की जगह वित्तीय योजनाओं और सरकार को सलाह देने के लिये एक नई योजना बनाई जायेगी. पीएम के ऐलान के बाद मोदी सरकार के 'माईगॉव वेबसाइट' पर सुझाव मंगाये गये. इसमें लोगों से पूछा गया कि नई संस्था कैसी हो और उसका स्वरूप कैसा हो. लोगों ने अपने सुझाव दिये हैं, बैठक में उन सुझावों पर भी चर्चा किये जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि कुछ राज्यों में होने वाले विस चुनावों से पहले ही नई संस्था का ऐलान हो जायेगा.
नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म्स कमीशन
सूत्रों के मुताबिक, आज जिस नई संस्था पर विचार होगा, उसका नाम 'नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म्स कमीशन' हो सकता है. राज्यों को विकास योजनाओं के लिये फंड मंजूर करने का काम अब ये नया आयोग नहीं करेगा. ये काम अब वित्त मंत्रालय खुद करेगा. नये आयोग का जोर राज्यों से बेहतर तालमेल बनाने ओर परियोजनाओं पर उनकी राय को शामिल करने पर भी होगा, ताकि विकास योजनायें बेधड़क लागू हो सकें. नये आयोग का काम देश को तरक्की के रास्ते पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने का रोडमैप तैयार करने का होगा.