फिल्म चलती है तो सारा क्रेडिट हीरो को मिल जाता है और न चले तो बलि का बकरा डायरेक्टर को बनना पड़ता है। 'रेस 3' को लेकर एक तरफ फिल्म के 136 करोड़ के कलेक्शन की कमाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है तो दूसरी तरफ इसका डायरेक्शन करने वाले रेमो डिसूजा को बलि का बकरा बनाने का काम भी हो रहा है।

मुंबई (ब्यूरो)।  फिल्म चलती है, तो सारा क्रेडिट हीरो को मिल जाता है और न चले, तो बलि का बकरा डायरेक्टर को बनना पड़ता है। 'रेस 3' को लेकर एक तरफ फिल्म के 136 करोड़ के कलेक्शन की कमाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसका डायरेक्शन करने वाले रेमो डिसूजा को बलि का बकरा बनाने का काम भी हो रहा है। 

रेमो नहीं होंगे 'रेस 4' के डायरेक्टर!


सलमान खान तो 'रेस 3' के क्लाइमेक्स में ही 'रेस' की अगली कड़ी यानी 'रेस 4' के बनने का इशारा देते हैं। पर्दे के पीछे 'रेस 4' बनाने की योजना पर काफी पहले ही काम शुरू हो गया था। 'रेस 3' में सलमान खान की कंपनी के पार्टनर निर्माता रमेश तौरानी पहले ही कह चुके थे कि सलमान जब चाहेंगे, हम 'रेस 4' शुरू करेंगे। इसे लेकर दो बातें तय हो चुकी हैं- हीरो सलमान होंगे और डायरेक्टर रेमो नहीं होंगे। 

अली अब्बास जाफर को मिल सकता है मौका


अंदरूनी खबरों में कहा गया है कि सलमान के फेवरेट माने जाने वाले अली अब्बास जाफर को 'रेस 4' की कमान सौंपी जा सकती है। रेमो पर तो दोहरी मार पड़ी है। 'रेस 4' से उन्हें बाहर कर दिया गया और सलमान ने रेमो की उस डांसिंग फिल्म का रास्ता भी रोक लिया, जिसमें वे 13 साल की बेटी के पिता का रोल निभाने वाले थे। रेमो तो कहीं के नहीं रहे।

सलमान खान 'रेस 3' की सक्सेज के बाद फैंस के साथ हुए इमोशनल, कही ये बात

राखी- अर्शी ने सलमान से 'रेस-3' में मांगा अपना हिस्सा, बताई ये वजह

Posted By: Kartikeya Tiwari