68वें गणतंत्र दिवस का उत्‍सव कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान राजधानी दिल्‍ली में राजपथ पर परेड का आयोजन हआ। जिसमें स्‍कूली बच्‍चों के कार्यक्रम अलावा वायुसेना के विमानों ने रोमांचक करतब दिखाए। इस सबके बीच सबसे खास खास बात पर महिला शक्ति दिखी। यहां पर कई मार्चिंग दस्तों का नेतृत्व महिलाओं ने किया। जिससे इन महिलाओं को देखकर हर किसी को गर्व हो रहा होगा...


दृश्या नाथ:वायु सेना के मार्चिंग दस्ते में तीन महिला अधिकारी शामिल थीं। इसमें केरल की फ्लाइट लेफ्टिनेंट दृश्या नाथ इसका नेतृत्व कर रही थीं। इस दौरान इनके साथ ही इसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट शशिकला शेषाद्रि मैत्रेयि और फ्लाइंग ऑफिसर तृप्ति चतुर्वेदी भी इसमें अपनी विशेष भूमिका निभा रही थीं। आंचल दत्त: वहीं थलसेना की परेड को आर्मी लेफ्टिनेंट आंचल दत्त ने रिप्रजेंट किया। इसके अलावा तटरक्षक बल के मार्चिंग दस्ते में भी एक नहीं बल्कि दो महिला अधिकारी अपनी विशेष भूमिका अदा कर रही थीं। तमन्ना भसीन: राजपथ पर हुई इस परेड में विदेशी सेना के मार्चिंग दस्ते में गतिमान उपग्रहीय टर्मिनल की जानकारी कैप्टन तमन्ना भसीन दें रही थीं। ऐसे में साफ है कि देश की इन बेटियों के प्रदर्शन से गर्व हो रहा होगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra