नवंबर में लॉन्च होगा रिलायंस का नया 4जी स्मार्टफोन LYF
इंटरनेट से होंगी फोन कॉल्स
शुक्रवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, वह अपने LYF ब्रांड के जरिए 4जी सर्विस देगी। इसके लिए कंपनी LYF नाम का स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। यह हैंडसेट 4जी से लैस होगा जिसके जरिए लोग इंटरनेट आधारित फोन कॉल्स कर सकेंगे। रिलांयस ने एक बयान में कहा कि, कंपनी 4जी सर्विस को लेकर काफी एक्साइटेड है। ऐसे में रिलायंस रिटेल LYF ब्रांड के तहत जबरदस्त स्पीड वाले स्मार्टफोन की पेशकश करेगा। जो सही मायने में 4जी अनुभव वाला होगा। यह डुअल सिम हैंडसेट नवंबर तक मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्पेक्ट्रम करेगी साझा
इस दौरान रिलांयस ने यह भी कहा कि, उसने दूरसंचार विभाग को सूचित कर दिया है कि कंपनी सभी 7 दूरसंचार सर्किलों में आरकॉम के साथ 800MHZ बैंड में स्पेक्ट्रम साझा करेगी। कंपनी के पास 800MHZ, 1800MHZ और 2300MHZ बैंड में कुल 751.1MHZ स्पेक्ट्रम है। रिलायंस का यह भी कहना है कि, उसने देशभर में अपने नेटवर्क विस्तार का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है। वहीं नेटवर्क की टेस्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है।