93 रुपये में 10GB डेटा, रिलायंस देगा सबसे सस्ता डेटा पैक
93 रुपये और 10 GB 4G इंटरनेट डाटा के मजेरिलायंस कम्युनिकेशन्स के नये प्लान में उसके ग्राहकों को 150 फ्री वॉयस मिनट और साथ में फ्री ऑन नेट कॉलिंग मिलेगी यानि एक तरह से बिलकुल मुफ्त में पूरा मजा। रिलायंस जियो के नेटवर्क को इस्तेमाल करते हुए इसके यूजर्स को 4G नेटवर्क के साथ 20 गुना सस्ता डेटा उपलब्ध होगा। इसके साथ ही केवल 93 रुपये में 10 जीबी 4G डेटा पैक भी भी मिलेगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि शुरूआत में यह सुविधा केवल चुने हुए सर्कल्स में ही उपलब्ध होगी।केवल सीडीएमए अपग्रेड करने वाले ले पायेंगे सुविधा का मजा
आरकॉम के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में बताया गया है कि कंपनी आने वाले हफ्ते से अपने सीडीएमए ग्राहकों को 4जी डेटा उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम के 4जी नेटवर्क का उपयोग करेगी। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने सीडीएमए को अपग्रेड किया है केवल वही इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।90 प्रतिशत के करीब ग्राहकों ने खुद को किया है अपग्रेड
दूरसंचार विभाग से साझा की गयी कंपनी की जानकारी के अनुसार आरकॉम के 80 लाख सीडीएमए ग्राहकों में से तकरीबन 90 फीसदी से ऊपर लोगों ने 4जी सर्विस पर अपग्रेड किया है। जैसा कि बताया गया है आरकॉम शुरुआत में 93 रुपए में 10 जीबी 4जी डेटा उपलब्ध कराएगी जो 4जी सुविधा देने वाली वाली दूसरी कंपनियों से करीब 94 प्रतिशत तक कम है। विभिन्न सर्कल्स में कीमतें भिन्न होंगी जो कि आरकॉम की आधिकारिक वेबसाइट के हिसाब से 93 रुपये से 97 रुपये के बीच 10 जीबी डेटा उपलब्ध करायेंगी। अंतिम निर्णय दूरसंचार विभाग की मंजूरी के बाद होगा जिसके बाद कंपनी ने मध्य अगस्त से पूरे भारत में रिलायंस जियो डेटा नेटवर्क 4जी सर्विस को लॉन्च करने की योजना बनाई है।
Business News inextlive from Business News Desk