सस्ते इंटरनेट पैक से लेकर प्राइम मेंबरशिप तक जियो ने अपने कस्टमर्स को कई ऑफर उपलब्ध करवाए। इसके बावजूद अगर कोई यूजर जियो सिम को बंद या चालू करना चाहता है। तो यह काफी आसान है। इसके लिए आपको कस्टमर केयर को फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही सिम को बंद किया जा सकता है। आइए जानें कैसे....
घर बैठे आनलाइन करें अप्लाईरिलांयस जियो ने अपने कस्टमर के लिए एक नया फीचर उपलब्ध करवाया है। यह फीचर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा। जिनकी सिम या मोबाइल डिवाइस खो गई हो या फिर सिम खराब हो चुका है। दोबारा चालू कराना चाहते हैं तो यह करें :1. सस्पेंड सिम को दोबारा चालू करवाने के लिए आपको रिज्यूम के ऑप्शन पर जाना होगा। इस पर क्िलक करते ही बंद यानी सस्पेंड हुआ सिम शुरु हो जाएगा।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari