भारतीय टेलीकॉम इंडस्‍ट्री में जियो 4G लॉन्‍च करने के बाद रिलायंस ने तहलका मचा दिया था। जियो के सस्‍ते इंटरनेट प्‍लान से कई कंपनियों को अपने डाटा प्‍लान में कटौती करनी पड़ी। अब जियो ने अन्‍य सेक्‍टर्स में भी कदम बढ़ाने की सोची है जिसके बाद भारतीय बाजार में हंगामा मचा हुआ है। कंपनी आने वाले दिनों में किफायती टैलीकॉम सेवा के साथ में डी.टी.एच. और ब्रॉडबैंड जैसे क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है।

जियो डीटूएच सेवा
रिलायंस जियो जल्द ही डायरेक्ट टू होम टीवी सेवा का आगाज कर सकती है। कंपनी 350 से ज्यादा चैनल के साथ आएगी। जिसमें से 50 एचडी चैनल होंगे। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों के पास जियो टी.वी. ऐप और जियो सिम होना जरूरी होगा। इसके अलावा कनेक्शन के लिए जियो होम ब्रॉडबैंड की भी जरूरत होगी।

 
जियो 4जी वोल्ट फीचर फोन
रिलायंस जियो फीचर फोन 4जी वोल्ट फीचर फोन लांच करेगा। हैंडसेट की तस्वीरें भी लीक हो चुकी है। एक टिप्सटर ने रिलायंस जियो के इस फीचर फोन की तस्वीर साझा की थी। यह दिखने में आम फीचर फोन जैसा ही है। लेकिन इसमें 4 बटन जियो से संबंधित हैं। ये बटन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक हैं। कंपनी 999 और 1,500 रुपए के आसपास की कीमत वाले दो फीचर फोन लॉन्च कर सकती है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra