4G के बाद जियो ला रहा 5 नई सर्विस, लोगों को उम्मीद रिलायंस के आने से सस्ता होगा बाजार
जियो डीटूएच सेवा
रिलायंस जियो जल्द ही डायरेक्ट टू होम टीवी सेवा का आगाज कर सकती है। कंपनी 350 से ज्यादा चैनल के साथ आएगी। जिसमें से 50 एचडी चैनल होंगे। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों के पास जियो टी.वी. ऐप और जियो सिम होना जरूरी होगा। इसके अलावा कनेक्शन के लिए जियो होम ब्रॉडबैंड की भी जरूरत होगी।
जियो 4जी वोल्ट फीचर फोन
रिलायंस जियो फीचर फोन 4जी वोल्ट फीचर फोन लांच करेगा। हैंडसेट की तस्वीरें भी लीक हो चुकी है। एक टिप्सटर ने रिलायंस जियो के इस फीचर फोन की तस्वीर साझा की थी। यह दिखने में आम फीचर फोन जैसा ही है। लेकिन इसमें 4 बटन जियो से संबंधित हैं। ये बटन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक हैं। कंपनी 999 और 1,500 रुपए के आसपास की कीमत वाले दो फीचर फोन लॉन्च कर सकती है।