अगर आप जियो की 4जी स्‍पीड से परेशान हैं तो हम आप के लिए 7 ऐसी एप्‍स लेकर आए हैं जहां जियो 4जी आप को बिंदास स्‍पीड देगा। यानी आप को कुछ भी डाउनलोड करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा।


1- जियो सिम पर यूट्यूब स्मूद चल रहा है। यूजर्स को बिना बफरिंग वीडियो देखने का एक्सपीरियंस मिलेगा। यूट्यूब पर जैसे ही यूजर्स कोई वीडियो प्ले करता है वो रन करने लगाता है। यदि वीडियो को फॉर्वर्ड किया जाता तब भी वो बफरिंग नहीं करता। ऐसे में यूजर्स यूट्यूब के ऑफलाइन फीचर का फायदा उठा सकते हैं और अपने पसंदीदा वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं।3- हॉटस्टार ऐप पर भी जियो सिम से अच्छी स्पीड मिल रही है। यानी आप कोई लाइव मैच देखना चाहते हैं तो इस काम को इस ऐप से किया जा सकता है। लाइव मैच बिना बफरिंग के चलता है। यदि आपको कोई ओवर छूट गया है तो लाइव मैच को आप 30-30 सेकंड के स्लॉट में पीछे भी कर सकते हैं।


5- रिलायंस ने जियो सिनेमा ऐप्स फिल्म देखने के लिए बनाया है। यहां पर फिल्म, टीवी शो, ट्रेलर, म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट वीडियो के साथ कई अन्य कैटेगरी दी हैं। इस ऐप की खास बात भी ये है कि वीडियो बिना किसी बफरिंग के प्ले होता है। यूजर अपनी वॉच लिस्ट भी सेट कर सकता है।

6- जियो ने इस ऐप को कॉलिंग के लिए बनाया है। इसकी खास बात है कि यूजर इससे एचडी वॉइस के साथ बात कर सकता है। इसी की मदद से वीडियो कॉल भी किया जाता है।7- रिलायंस ने यूजर्स के लिए जियो क्लाउड ऐप भी बनाया है। ऐसे यूजर्स जो अपने डाटा को क्लाउड पर स्टोर करना चाहते हैं वो इसका इस्तेमाल कर सकत हैं। इस ऐप की मदद से फोटो, वीडियो, ऑडियो या अन्य फाइल को भी क्लाउड पर सेव कर सकते हैं। ये ऐप भी जिओ सिम पर फास्ट रन करता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra