1500 देकर मिलेगा Jio फोन, फिर सब कुछ होगा अनलिमिटेड और फ्री, जानिए फीचर्स
आज मुंबई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो के फीचर फोन लॉन्च की घोषणा की है। यूं तो जियो का यह फीचर फोन आपको 1500 रुपए में मिलेगा, लेकिन ये पैसे 3 साल बाद आपको वापस मिल जाएंगे, अगर आप यह फोन कंपनी को वापस कर देंगे। यानि कि इस फोन की असली कीमत हो जाएगी जीरो। इस फोन पर हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट, टीवी, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का मजा लेने के लिए आपको हर महीने सिर्फ 153 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। Image source
1: यूजर इस फोन से कनेक्ट करके टीवी या बड़ी स्क्रीन पर मजे से लाइव टीवी और वीडियो देख सकेंगे।
2: इस फोन पर वायस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी। 3: NFC यानि नियर फील्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम के द्वारा यूजर पेमेंट भी कर सकेंगे।4: अल्फान्यूमेरिक कीपैड5: 4वे नेविगेशन 6: कॉम्पैक्ट डिजाइन7: कॉल हिस्ट्री8: QVGA डिस्प्ले
9: एसडी कार्ड स्लॉट
10: टार्चलाइट
11: एफएम रेडियो12: माइक्रोफोन एंड स्पीकर13: हेडफोन जैकवाट्सएप पर अब शेयर कर सकेंगे 100 MB तक की कोई भी फाइलTechnology News inextlive from Technology News Desk